TRENDING TAGS :
Hardoi News: विश्व पर्यावरण दिवस पर हरदोई स्टेशन पर हुआ पौधारोपण कार्यक्रम, औषधि युक्त पौधों को किया गया रोपित
Hardoi News: विश्व पर्यावरण दिवस हरदोई रेलवे स्टेशन पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान हरदोई के रेल अधिकारियों ने पौधे रोपित कर लोगों को जागरूक किया और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में सहयोग की मांग।
विश्व पर्यावरण दिवस पर हरदोई स्टेशन पर हुआ पौधारोपण कार्यक्रम, औषधि युक्त पौधों को किया गया रोपित (Photo- Newstrack)
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर विश्व पर्यावरण पखवाड़ा मनाया जा रहा था। 22 मई से 5 जून तक यह पखवाड़ा मनाया गया। विश्व पर्यावरण पखवाड़े को लेकर हरदोई रेलवे स्टेशन पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही पर्यावरण को बचाने को लेकर भी जानकारी दी गई। रेल अधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया और रेल यात्रियों को स्टेशन व देश को साफ सुथरा बनाने में सहयोग की मांग की। गुरुवार को पखवाड़े के अंतिम दिन विश्व पर्यावरण दिवस हरदोई रेलवे स्टेशन पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान हरदोई के रेल अधिकारियों ने पौधे रोपित कर लोगों को जागरूक किया और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में सहयोग की मांग।
पयर्वरण को लेकर किया गया जागरूक
हरदोई रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने एक सौ पौधे स्टेशन परिसर में रोपित किये। रेल अधिकारियों द्वारा स्टेशन परिसर में फल और छायादार वृक्षों को रोपित किया। रेल अधिकारियों ने रेल यात्रियों को भी अपने आसपास खाली मैदाने में पौधों को लगाने के लिए प्रेरित किया साथ ही पेड़ों से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी।रेल अधिकारियों द्वारा नीम,पीपल, आम, गूलर जैसे औषधीय से भरपूर वृक्षों के पौधों को रोपित किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरदोई में पौधारोपण के दौरान एडीईएन पवन मिश्रा, वाणिज्य निरीक्षक अंबुज मिश्रा व मुरलीधर प्रसाद, स्वास्थ्य निरीक्षक अखिलेश कुमार, निर्माण निरीक्षक महेंद्र कुमार, टेलिकॉम विभाग से सुजीत कुमार, स्टेशन अधीक्षक नरसी लाल मीणा समेत अन्य रेल कर्मचारी व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!