TRENDING TAGS :
Hardoi News: प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्र की पुस्तक “निबंध लोक” का हुआ विमोचन, राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने किया विमोचन
Hardoi News: प्रोफेसर मिश्रा के जीवन में उनके द्वारा किए गए शोध के ज्ञान की गंगा को लोगों तक पहुंचाने के लिए विमोचन कार्यक्रम किया गया।
Hardoi News
Hardoi News: शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित "रेडियो जागो 90.4 FM , हरदोई द्वारा साहित्य संवर्धन हेतु हरदोई केन सोसायटी नेहरू डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्रा डी लिट की पुस्तक " निबंध लोक" का विमोचन आज नगर पालिका सभागार में उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मिश्रा का परिचय रेडियो जागो 90.4 एफएम के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने करते हुए कहा कि उनके रेडियो द्वारा युवाओं, खिलाड़ियों,संगीतकारों, शिक्षाविदों, साहित्यकारों को रेडियो के माध्यम से कार्यक्रम कर प्रेरित किया जाता है। उसी कड़ी में प्रोफेसर मिश्रा के जीवन में उनके द्वारा किए गए शोध के ज्ञान की गंगा को लोगों तक पहुंचाने के लिए विमोचन कार्यक्रम किया गया।
28 पुस्तकों का कर चुके है लेखन
डा ओम प्रकाश मिश्र ने 28 पुस्तकों का लेखन किया है जो साहित्य ,अर्थशास्त्र, शिक्षा ,राजनीति शास्त्र और समाज के विभिन्न आयाम के बारे में है ।उन्होंने बताया कि प्रोफेसर मिश्रा का जीवन में मिशन पुस्तक लिखकर लोगों को ज्ञान बांटना है। और इसे वह अपनी पूजा मानते हैं। इस अवसर पर इस समारोह की अध्यक्षता हरदोई के प्रमुख चिकित्सा, आध्यात्मिक गुरु कृपालु साधक डॉ राजेंद्र दत्त मिश्र ने की। इस अवसर पर प्रोफेसर ओम प्रकाश मिश्रा की पुस्तक "निबंध लोक "का विषय प्रवेश के बारे में नेहरू डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर दीपक राय ने विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि इस पुस्तक में धर्म राजनीति अर्थ और साहित्य के विषय में व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध होने से यह लोगों के जीवन में मार्गदर्शक के रूप में काम आएगी ।
नेहरू डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य लेखक प्रोफेसर मिश्रा ने अपने लेखन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी लोगों को इस पुस्तक में उपलब्ध कराई है।लोकार्पण कार्यक्रम में केन सोसायटी नेहरू डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पाठक ,नेहरू डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बी डी शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किया। प्रोफेसर ओ पी मिश्रा का आज 87 वा जन्मदिन केक काटकर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी ने प्रोफेसर मिश्रा को उनके जन्मदिन की और दीर्घायु होने की कामना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!