TRENDING TAGS :
Hardoi News: सांसद के निर्देश को रेल अधिकारियों ने हवा में उड़ाया, 41 डिग्री तापमान, यात्री-कर्मचारी परेशान
Hardoi News: सांसद ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि तत्काल पीआरएस काउंटर पर एसी को लगाया जाए जिससे सिस्टम के चलते आ रही तकनीकी समस्याओं से यात्रियों को असुविधा न हो।
hardoi news
Hardoi News: मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद के अधिकारी हरदोई के सांसद जयप्रकाश रावत के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन का लगभग एक महीना पूर्व निरीक्षण किया था। अपने निरीक्षण में सांसद जयप्रकाश रावत ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के बारे में मंडल रेल कार्यालय से आए एडीआरएम से जानकारी ली थी और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
सांसद द्वारा यात्रियों की शिकायत पर पीआरएस काउंटर पर एसी को लगाने के भी निर्देश जारी किए थे। सांसद ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि तत्काल पीआरएस काउंटर पर एसी को लगाया जाए जिससे सिस्टम के चलते आ रही तकनीकी समस्याओं से यात्रियों को असुविधा न हो। लेकिन सांसद के निर्देश का पालन अब तक मंडल रेल अधिकारी नहीं कर पाए हैं। हालांकि सांसद के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए थे लेकिन सांसद का निरीक्षण समाप्त होते ही सारे आदेश और निर्देश हवा में उड़ गए।
डीआरएम ने पिछले वर्ष रेल कर्मियों को लेकर जताई थी चिंता
वर्ष 2024 में हरदोई रेलवे स्टेशन के निरीक्षण पर पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने कहा था कि गर्मियों में व रेल कर्मियों द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हैं साथ ही कहा था कि वह उनके हौसला अफजाई के लिए हरदोई रेलवे स्टेशन आए हैं लेकिन मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह को हरदोई के रेल अधिकारियों की वास्तविक चिंता नहीं है।
हरदोई के पीआरएस काउंटर पर 41 डिग्री के तापमान में भी रेल कर्मचारी सिर्फ एक पंखे के सहारे कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कई बार रेल कर्मचारी बीमार तक हो जा रहे हैं लेकिन मंडल रेल अधिकारी एक एसी तक पीआरएस में लगाने में अब तक नाकाम साबित हुए हैं।हरदोई का पीआरएस काउंटर गर्मी से जूझ रहा है। एक और जहां गर्मी में रेल कर्मी परेशान है वहीं आरक्षित और अनारक्षित टिकट के लिए लगा कंप्यूटर सिस्टम भी गर्मी के चलते ठीक से कार्य नहीं कर रहा है।पीआरएस का लिंक फेल होने और सिस्टम के कार्य न करने की समस्याओं से अनारक्षित और आरक्षित टिकट लेने आए यात्रियों को सुविधा उठानी पड़ती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!