TRENDING TAGS :
Hardoi News: सांडी में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी घायल, चोरी का माल बरामद
Hardoi News: हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया। जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश कमरूल के पैर में गोली लगी, जबकि एक सिपाही भी घायल हुआ।
Hardoi News
Hardoi News: जिले के सांडी थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार देर रात को मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को दबोच लिया। मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जबकि एक सिपाही भी मामूली रूप से जख्मी हुआ। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी सांडी में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, 24 अक्तूबर 2025 की रात थाना सांडी क्षेत्र के मोहल्ला नवाबगंज निवासी संजय राजपूत पुत्र सत्यप्रकाश के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था। चोरों ने घर से करीब 60 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए थे।
मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।घटना के खुलासे के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में शामिल अभियुक्त कमरूल पुत्र अन्ना निवासी मोहल्ला काजीपुरा, थाना बिलग्राम, जनपद हरदोई चोरी का माल बेचने के इरादे से बघौली रोड की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने भीतपुर गांव के पास ईंट भट्ठे के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया।पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा।
पुलिस ने चोरी का माल किया बरामद
पुलिस मुठभेड़ में घायल चोर के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर, 9200 रुपये नकद, एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल विनय भी घायल हुए, जिन्हें तत्काल सीएचसी सांडी भेजा गया। वहीं घायल आरोपी को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कमरूल पर पहले भी चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और चोरों व लुटेरों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत इस मामले का खुलासा हुआ है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


