Hardoi News: कोतवाली में सुंदरकांड का पाठ और हवन, जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया

Hardoi News: कोतवाली में सुंदरकांड का पाठ, वीडियो वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया

Pulkit Sharma
Published on: 3 Sept 2025 9:34 AM IST
Hardoi News: कोतवाली में सुंदरकांड का पाठ और हवन, जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया
X

Sundarkand in police station

Hardoi News: हरदोई जनपद में जहां दो रोज पहले भाजपा नेता की मौत और पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत के बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक ने दो प्रभारी निरीक्षक एक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया था जबकि कई पुलिस कर्मियों पर एफ़आईआर भी लिखवाई थी।पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में दो दिन तक हंगामा चलता रहा जिसके बाद पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के आश्वासन पर परिजनों ने मामले को शांत किया। सोमवार रात हरदोई पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में भारी फेर बदल किया था।

कई उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थाने में तैनाती दी थी जबकि कई प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया था। इसी में प्रभारी निरीक्षक थाना लोनार आनंद नारायण त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शाहाबाद बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद बनते ही आनंद नारायण त्रिपाठी सुर्खियों में आ गए।अपने बेबाकी अंदाज और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए माने जाने वाले आनंद नारायण त्रिपाठी ने पदवार ग्रहण करते ही कोतवाली में सुंदरकांड का पाठ आयोजित कर दिया।कोतवाली के अंदर सुंदर कांड का पाठ और मंत्रोच्चार से हवन हुआ इसमें थाने के पुलिस कर्मी भी शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद द्वारा कोतवाली में आयोजित कराया गया सुंदर कांड का पाठ क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

लोगो की मिल रही मिली जूली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर भी कोतवाली के अंदर चल रहे सुंदरकांड के पाठ का वीडियो वायरल होने लगा।हालांकि इस वायरल वीडियो पर क्षेत्र के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली।वीडियो वायरल होने के बाद जनपद के कुछ लोगों ने कहा कि जब मुख्यमंत्री गंगाजल से कार्यालय और आवास को पवित्र कराकर उसमें प्रवेश कर सकते हैं तो जहां पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की वहां पर नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने के लिए सुंदरकांड का पाठ करना कोई गलत नहीं है।

वायरल वीडियो पर लोगों ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव थाना कोतवाली और चौकिया में बन सकता है तो सुंदरकांड का पाठ क्यों नहीं हो सकता है जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी जैसी जबकि सोशल मीडिया पर ही कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि थाने के अंदर इस तरह का पाठ करना ठीक नहीं है इससे पुलिस की छवि धूलमिल होगी।वायरल वीडियो पर लोगों ने कहा कि जहां दो रोज पहले भारी हंगामा हो रहा था वहां कोतवाल साहब अपनी पद की सुरक्षा के लिए यह पाठ कर रहे हैं। फिलहाल क्षेत्र में सुंदरकांड पाठ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी सामने रख रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!