Hardoi News: ई-रिक्शा चालक की हत्या, परिजनों ने किया हरदोई कानपुर मार्ग जाम

Hardoi News: घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे मौके पर।

Pulkit Sharma
Published on: 2 Sept 2025 11:04 PM IST
Hardoi News: ई-रिक्शा चालक की हत्या, परिजनों ने किया हरदोई कानपुर मार्ग जाम
X

ई-रिक्शा चालक की हत्या, परिजनों ने किया सड़क जाम  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरदोई जनपद के अपराधी बेख़ौफ़ हो चुके हैं।अपराधियों के हौसले पुलिस की मुस्तैदी के आगे दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। हरदोई में मंगलवार शाम अज्ञात युवकों द्वारा ई रिक्शा चालक पर धारदार हथियार से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने हरदोई कानपुर राज्यमार्ग को जाम कर दिया। जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। क्षेत्राधिकारी सदर अंकित मिश्रा ने हालात को संभाला और परिजनों से वार्ता कर जाम को खुलवाया। देर शाम युवक की हत्या की जानकारी लगते ही शहर में हड़कंप बच गया। फिलहाल पुलिस अब अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।

घर जाते समय हुआ हमला,परिजनों ने लगाया आरोप

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम चुंगी के निकट गुरुगुजा मोड का है जहां गुरगुज्जा के रहने वाले ई रिक्शा चालक अंशुल यादव नाम के युवक को अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।हमलावरों द्वारा घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब ई रिक्शा चालक वापस अपने घर जा रहा था।हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से किये गए हमले से ई रिक्शा चालक अंशुल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अंशुल की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। मां ने बताया कि उनका पुत्र अंशुल किराए का ऑटो चलाता था। मां ने बताया कि उनके द्वारा अपने पुत्र को फोन कर खाने के लिए बुलाया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि अब अंशुल नहीं उसकी मौत की खबर आएगी।

मृतक की मां ने बताया कि उसके दो पुत्र एक पुत्री है। मृतक अंशुल सबसे छोटा पुत्र था मां ने बताया स्नातक की पढ़ाई की थी और काम ना मिलने के चलते हुए ई रिक्शा चलाने लगा था। अभी 4 से 5 महीने हुए थे ई रिक्शा चलाते हुए। पुलिस ने परिजनों को जल्दी मामले में कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया है। पुलिस ने परिजनों का आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।क्षेत्राधिकार अंकित मिश्रा ने बताया की परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा रहा।परिजनों ने अंशुल के एक मित्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है।जाँच की जा रही है, जल्द ही मामले में कार्यवाही की जाएगी।

1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!