TRENDING TAGS :
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद एक्शन में SP, कई पुलिसकर्मियों पर मुक़दमा, उपनिरीक्षक सस्पेंड
Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को निलंबित किया गया।
Hardoi News
Hardoi News: जनपद के शाहबाद कोतवाली में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में बीती देर रात तक हंगामा चलता रहा। युवक की मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं युवक की मौत के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ग्रामीण शाहाबाद कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया। हंगामा बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। युवक की पुलिस हिरासत में मौत के जानकारी लगते हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी शाहाबाद की ओर रवाना हो गए। दरअसल एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने रवि राजपूत नाम पुत्र रामराज्य निवासी ग्राम अहमदनगर थाना शाहाबाद को हिरासत में लिया था। पुलिस कस्टडी के दौरान रविवार शाम को रवि राजपूत ने कोतवाली के अंदर ही आत्महत्या कर ली।इसके बाद पुलिस रवि को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंची जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद पुलिस शव को लेकर वापस लौट गई। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे मामले में जाँच
देर रात मृतक के परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मृतक के परिवार से वार्ता की और मामले में निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर शाहाबाद कोतवाली में तैनात वरुण कुमार शुक्ला,दो पुलिसकर्मी डायल 112 के व अन्य पुलिसकर्मी समेत नाबालिक बच्ची के परिजनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में शाहबाद कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में शाहबाद कोतवाली में अभियोग पंजीकृत हुआ जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा शाहाबाद कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा शव का नियमानुसार पंचायत नामा की कार्रवाई पूर्ण का डॉक्टर के पैनल से वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा तथा थाना स्थानीय पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को सुरक्षित किया जाएगा।
उक्त प्रकरण में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण में क्राइम ब्रांच द्वारा उक्त पंजीकृत अभियोग की विवेचनात्मक कार्रवाई पूर्ण रूप से निष्पक्ष व साइंटिफिक तरीके से की जाएगी। प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!