TRENDING TAGS :
Hardoi News : सेंट जेवियर्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली उत्सव
Hardoi News : सेंट जेवियर्स स्कूल में दीपावली पर रंगारंग कार्यक्रम, बच्चों की रामायण वेशभूषा प्रतियोगिता रही मुख्य आकर्षण
Hardoi St. Xavier's School Diwali 2025 ( Image From Social Media )
Hardoi News : सेंट जेवियर्स विद्यालय, नघेटा रोड में सोमवार को राम की अयोध्या वापसी के अवसर पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और दीपों की रोशनी से सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री प्रकाश चंद्र जोशी ने दीप प्रज्वलन और गणेश-लक्ष्मी की आरती के साथ की। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली खुशियों और प्रकाश का पर्व है, जिसे सद्भावना और सुरक्षा के साथ मनाना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों से पटाखे छुड़ाते समय सावधानी बरतने की अपील भी की।विद्यालय की प्रधानाचार्य मौसमी चटर्जी , अध्यक्ष नारायण चटर्जी तथा प्रबंधक राकेश पाल सहित प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। समिति की ओर से श्रीमती सोनम आनंद और अंकित अरुण ने भी बच्चों के उत्साह की सराहना की और त्यौहार के सांस्कृतिक महत्व को समझाया।नन्हे बच्चों ने रामायण के पात्रों का रूप धारण कर मनोहारी प्रस्तुति दी
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण वेशभूषा प्रतियोगिता रही, जिसमें नन्हे बच्चों ने रामायण के पात्रों का रूप धारण कर मनोहारी प्रस्तुति दी। राम, सीता, लक्ष्मण, जटायु, हनुमान, निषाद और अन्य पात्रों का अभिनय कर बच्चों ने सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। इसके साथ ही राम की अयोध्या वापसी पर आधारित नृत्य-नाटिका भी प्रस्तुत की गई, जिसे सभी ने बेहद पसंद किया।कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय समन्वयक श्रीमती स्केलिंग डगलस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के साथ मिलकर आयोजन को यादगार बनाया। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों में संस्कार, परंपरा और सामाजिक सद्भाव का भाव जगाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से जारी रखने की बात कही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!