TRENDING TAGS :
Auraiya News: ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन
Auraiya News: ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में आज अलंकरण समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
Auraiya News: औरैया में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में आज अलंकरण समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु ओम प्रकाश गुप्ता, व्यापार जिला संयोजक, स्कूल प्रबंधक नवनीत कुमार गुप्ता और विद्यालय के प्राचार्य राजेश मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन करके किया गया
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद प्राचार्य राजेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को नेतृत्व के गुणों के महत्व से अवगत कराया। छठवीं कक्षा की छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय परिषद का गठन भी किया गया, जिसमें आयुष सिंह को हेड बॉय और सुभी को हेड गर्ल घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त अभिनव राज, इशिता गौतम, अभिनव दुबे और शिवांगी यादव को परिषद के सदस्य मनोनीत किया गया।
चारों हाउस — आजाद, भगत, बोस और तिलक — में कप्तान, वाइस कप्तान, स्पोर्ट्स कप्तान और कल्चरल कप्तान की नियुक्ति की गई। आजाद हाउस से जागृति सिंह सहित चार छात्र, भगत हाउस से प्रखर सिंह सहित पांच छात्र, बोस हाउस से भूमि सहित पांच छात्र और तिलक हाउस से गायत्री यादव सहित चार छात्रों का चयन किया गया।
इस आयोजन में ये लोग रहे मौजूद
मुख्य अतिथि भुवन प्रकाश गुप्ता ने छात्रों को अनुशासन एवं पदों की जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने की प्रेरणा दी। वहीं, स्कूल प्रबंधक नवनीत गुप्ता ने छात्रों को जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका ममता अवस्थी, मिथलेश यादव, प्रगति तिवारी सहित अनेक शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।समारोह की संपूर्ण प्रस्तुतियों और छात्रों के जोश ने विद्यालय परिसर को गौरवान्वित कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!