TRENDING TAGS :
Hardoi: दीपावली पर विद्यार्थियों ने जताया सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार, सिखाया इंसानियत का पाठ
Hardoi News: सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल हरदोई में दीपावली पर विद्यार्थियों ने सहयोगी कर्मचारियों का आभार जताकर सामाजिक जिम्मेदारी दिखाई
हरदोई में दीपावली पर विद्यार्थियों ने सहयोगी कर्मचारियों के प्रति जताया आभार (photo: social media )
Hardoi News: दीपावली के पावन अवसर पर सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल, हरदोई में विद्यार्थियों ने सेवा, स्नेह और कृतज्ञता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने आटा, चावल, चीनी, दालें, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री एकत्रित की और उसे विद्यालय के सहयोगी एवं सहायक कर्मचारियों में वितरित किया। यह विद्यार्थियों की ओर से उन “अदृश्य नायकों” के प्रति हार्दिक “धन्यवाद” कहने का भावनात्मक प्रयास था, जो प्रतिदिन विद्यालय की स्वच्छता, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए थैंक यू कार्ड्स भेंट किए और दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी सहयोगी कर्मचारियों को मिठाई वितरण किया गया। दीपों की रोशनी, मुस्कुराते चेहरे और मिठाइयों की खुशबू ने विद्यालय परिसर को उल्लास और अपनत्व से भर दिया।विद्यालय के प्रबंधक राकेश पाल ने कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का नहीं, बल्कि कृतज्ञता, सेवा और सहयोग की भावना का पर्व है। विद्यार्थियों का यह प्रयास समाज में आपसी सम्मान और मानवीय संवेदनाओं को सशक्त बनाता है।
ऐसे आयोजन बच्चों में करुणा, सहयोग और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं
प्रधानाचार्या मौसमी चटर्जी ने विद्यार्थियों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि “जब बच्चे दूसरों की खुशियों में अपनी खुशी ढूंढना सीखते हैं, तभी शिक्षा का सच्चा उद्देश्य पूर्ण होता है। ऐसे आयोजन बच्चों में करुणा, सहयोग और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें समाज के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। सभी हाउस के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया और एकता, सहयोग तथा सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया।
विद्यालय के प्रांगण में दीपमालाएँ सजाई गईं और हर ओर उल्लासमय वातावरण छा गया।अंत में विद्यालय परिवार ने सभी सहयोगी कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए एकजुटता और मानवीयता का सुंदर संदेश दिया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा, जिसने उन्हें सीख दी कि सच्ची खुशी बाँटने में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



