Balrampur News: पायनियर स्कूल की ‘खुशियों की दीपावली’ मुहिम ने जगाई उम्मीद

Balrampur News: दीपावली से पहले पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के बच्चों ने गरीबों में वस्त्र, मिठाई और खाद्य सामग्री बांटी, ‘खुशियों की दीपावली’ अभियान से जगाई मानवता की मिसाल।

Shashi kant gautam
Published on: 16 Oct 2025 6:51 PM IST
Pioneer Schools Diwali of Happiness campaign awakens Ummid
X

पायनियर स्कूल की ‘खुशियों की दीपावली’ मुहिम ने जगाई उम्मीद (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर में दीपावली पर्व से पहले पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, कालीथान बलरामपुर ने एक नई सामाजिक पहल की शुरुआत की। विद्यालय परिवार ने ‘खुशियों की दीपावली’ नामक विशेष मुहिम के तहत नजदीकी गांव कालीथान के गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बीच वस्त्र, मिठाई और खाद्य सामग्री वितरित की।

यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2025 को विद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी, प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन और उप-प्रधानाचार्या शिखा पांडेय के निर्देशन में आयोजित किया गया।

इस पहल का उद्देश्य छात्रों में सेवा, दान और संवेदना की भावना विकसित करना था। बच्चों ने अपने घरों से पुराने परंतु उपयोगी कपड़े, टी-शर्ट, सलवार-सूट, कुर्ता-पायजामा, मिठाई, लइया, मोमबत्ती, दिया, तेल आदि एकत्रित किए और गांव के गरीब परिवारों को स्वयं जाकर भेंट किए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने बताया कि “इस नई पहल के माध्यम से बच्चों को यह समझाना था कि दीपावली केवल अपने घरों में रोशनी करने का पर्व नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में भी उजाला फैलाने का अवसर है।”

इस अवसर पर गांव के लोगों ने बच्चों से मिले सहयोग पर हर्ष व्यक्त किया। गांववासियों ने कहा कि यह दीपावली उनके लिए विशेष बन गई, क्योंकि विद्यालय परिवार ने न केवल वस्त्र और खाद्य सामग्री दी, बल्कि उनके चेहरे पर सच्ची मुस्कान भी लौटाई।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं — किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, पूनम चौहान, मोहनी जायसवाल, नाजिया अंसारी, राजमणि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

विद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि यह कार्यक्रम हर वर्ष ‘खुशियों की दीपावली’ नाम से आयोजित किया जाएगा, ताकि समाज में जरूरतमंदों तक प्रकाश और प्यार पहुंच सके।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!