Balrampur News : पायनियर स्कूल में सामाजिक विज्ञान पर विशेष कक्षा

Balrampur News : पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में कक्षा-2 के बच्चों को परिवार के महत्व और प्रकारों पर विशेष कक्षा व मंचन गतिविधि कराई गई।

Pawan Tiwari
Published on: 25 Aug 2025 6:49 PM IST
Special Classes on Social Sciences at Pioneer School
X

पायनियर स्कूल में सामाजिक विज्ञान पर विशेष कक्षा (Photo- Newstrack)

Balrampur News: शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में 25 अगस्त 2025 को कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं के लिए सामाजिक विज्ञान विषय पर विशेष शैक्षिक गतिविधि आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी के नेतृत्व तथा उप-प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय एवं विषय अध्यापिकाएँ किरन मिश्रा व उर्वशी शुक्ला के मार्गदर्शन में बच्चों को परिवार के महत्व और उसके विभिन्न प्रकारों की विस्तृत जानकारी दी गई।

अध्यापिकाओं ने बताया कि परिवार ही वह मूल संस्था है जहाँ बच्चे जन्म लेने के बाद संस्कार, आचार-व्यवहार और जीवन की प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करते हैं। परिवार समाज की सांस्कृतिक धरोहर को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम है। संयुक्त परिवार को बहु-पीढ़ी वाला परिवार बताते हुए उन्होंने समझाया कि इसमें बुजुर्ग सदस्य घर के मुखिया होते हैं और सभी सदस्य आपसी प्रेम, विश्वास एवं सम्मान से पारिवारिक वातावरण को सुदृढ़ बनाए रखते हैं। वहीं एकल परिवार में माता-पिता और बच्चे मिलकर जीवन जीते हैं। कठिन समय में परिवार ही सबसे बड़ा सहयोगी होता है।

इस अवसर पर बच्चों को व्यवहारिक रूप से जोड़ने के लिए कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पारिवारिक भूमिकाओं का मंचन किया। इसमें अहतसाम एवं रूचिता ने दादा-दादी, हलाता एवं जयस, सिया और अयांश त्रिवेदी ने माता-पिता, सर्वानी एवं सुशांत ने चाचा-चाची, जबकि परिधि, समध, दैविक व प्रेरणा ने बच्चों की भूमिका निभाई। सर्वेश और काव्या ने भी मंचन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सभी बच्चों ने बेहद मार्मिक और प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत कर परिवार की महत्ता को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परिवार समाज की सबसे छोटी इकाई है और समाज का निर्माण परिवारों से ही होता है। यदि परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ, शिक्षित और खुशहाल होंगे तो निश्चित ही समाज और राष्ट्र भी खुशहाल बनेगा। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का सम्मान करें और सहयोग की भावना को जीवन में अपनाएँ।इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अध्यापिकाएँ किरन मिश्रा और उर्वशी शुक्ला उपस्थित रहीं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!