TRENDING TAGS :
Balrampur News::तुलसीपुर में करियर काउंसलिंग सत्र, युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का संदेश
Balrampur News: तुलसीपुर के स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में शनिवार को करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला सेवायोजन अधिकारी मीता ने किया। सत्र का उद्घाटन एमएलके पीजी कॉलेज के प्रोफेसर शिवचंद पांडेय और वरिष्ठ कवि डॉ. ओमप्रकाश मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।जिला सेवायोजन अधिकारी मीता ने छात्रों को स्वरोजगार की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मीता ने बताया कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़कर युवा अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।
प्रोफेसर शिवचंद पांडेय ने छात्रों को प्रेरणादायक उदाहरण देते हुए बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी यदि मनोबल मजबूत हो तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता ही जीवन में स्थायी सफलता का आधार है। डॉ. ओमप्रकाश मिश्र ने करियर संबंधी सही निर्णय लेने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने रुचि और क्षमता के अनुरूप विकल्प चुनें ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की दुविधा न हो।
विद्यालय प्रबंधक विनोद सिंह कलहंस ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं को आत्मविश्वास और जिम्मेदारी के साथ समाज में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के मार्गदर्शन कार्यक्रम छात्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बब्बू प्रताप सिंह, आर. डब्ल्यू. फर्नांडिज और सतीश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सत्र के दौरान छात्रों ने विशेषज्ञों से विभिन्न प्रश्न पूछे और अपने भविष्य से जुड़े संदेह दूर किए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!