TRENDING TAGS :
Hardoi: सुरसा में छापा: दुकान से 350 बोरी अवैध डीएपी खाद जब्त, दो आरोपियों पर मुकदमा
Hardoi: कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रालियां सीज, जांच जारी।
सुरसा में छापा: दुकान से 350 बोरी अवैध डीएपी खाद जब्त, दो आरोपियों पर मुकदमा (Photo- Newstrack)
Hardoi News: कृषि विभाग की गोपनीय सूचना पर सुरसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महुरा तिराहा स्थित एक दुकान से तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरी लगभग 350 बोरी अवैध डीएपी खाद बरामद की। बताया गया है कि यह खाद जल्लामऊ निवासी पवन यादव की दुकान से ट्रैक्टरों में लादकर दूसरी जगह भेजी जा रही थी।सूचना मिलते ही सुरसा थाना प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
छापेमारी के दौरान एक ट्रॉली में खाद लोड की जा रही थी, जबकि दो अन्य ट्रॉली पहले से ही भरी हुई थीं। बरामद बोरियों पर ‘भारत डीएपी’ और नोएडा का पता अंकित था, जिसकी गुणवत्ता संदिग्ध लगने पर कृषि विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर लिया है
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खाद अवैध पाई गई है। इस मामले में पवन यादव और रोहित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज कर लिया है।चौंकाने वाली बात यह है कि छापेमारी की भनक पहले ही दुकानदार तक पहुंच गई थी, जिसके बाद वह खाद को तुरंत दूसरी जगह शिफ्ट कराने में जुट गया।
हालांकि, संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ी मात्रा में अवैध खाद की सप्लाई रोकी जा सकी।कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद खरीदें और संदिग्ध गुणवत्ता वाले खाद की जानकारी तुरंत विभाग को दें। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि किसानों के साथ धोखाधड़ी न हो और कृषि कार्य प्रभावित न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


