TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन पुलिस ने बरामद किए 23 लाख रुपये के अवैध पटाखे, एक आरोपी गिरफ्तार
Jalaun News: एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
Jalaun News: जालौन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों और माचिस की बड़ी खेप बरामद की है। कार्रवाई में करीब 23 लाख रुपये मूल्य के अवैध पटाखे मिले हैं। वही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी फरार है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया थाना चुर्खी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोहरापुर स्थित बृजराज पुत्र हरीप्रसाद के मकान पर छापा मारा गया। यह मकान बंद पड़ा था और उसके बाहरी कमरे का इस्तेमाल अवैध पटाखों के भंडारण के लिए किया जा रहा था। छापे के दौरान 310 प्लास्टिक के बंडलों में रखे 1,48,000 अवैध पटाखे और माचिस बरामद किए गए। इनकी अनुमानित कीमत करीब 23 लाख रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान अभियुक्त शदरे आलम पुत्र अब्दुल शहीद (उम्र 32 वर्ष) निवासी ग्राम बिनौरावैद्य, थाना चुर्खी को गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा अभियुक्त हीरालाल पुत्र रामभरोसे, निवासी ग्राम औंता, थाना चुर्खी, मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
अवैध रूप से पटाखों का भंडारण
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त शदरे आलम ने बताया कि वह और हीरालाल मिलकर बृजराज के मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रहे थे। बृजराज अपने परिवार के साथ बाहर रहता है और उसने मकान की देखभाल के लिए उन्हें सौंपा था। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने बिना बताए अवैध पटाखा व्यापार शुरू कर दिया। वे माल को बाहर बेचने की तैयारी कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास तलासा जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!