Hardoi News: ट्रेन में चोरी की वारदात का खुलासा, जीआरपी ने लाखों का माल बरामद किया

Hardoi News: रेलवे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया, उसके पास से लैपटॉप, पावर बैंक और अन्य सामान बरामद हुआ।

Pulkit Sharma
Published on: 30 Oct 2025 8:39 PM IST
Ransom of train theft revealed, GRP recover goods worth millions
X

 ट्रेन में चोरी की वारदात का खुलासा, जीआरपी ने लाखों का माल बरामद किया (Photo- Newstrack)

Hardoi News: लखनऊ मंडल में रेलवे सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अभियान का उद्देश्य ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ इनामी व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करना है।

इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हृषिकेश यादव के पर्यवेक्षण और थाना जीआरपी हरदोई के थानाध्यक्ष पंकज भास्कर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 30 अक्टूबर 2025 को एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनोज गुप्ता पुत्र उमेश कुमार गुप्ता निवासी सैय्यापुरवा, थाना कोतवाली देहात, जिला हरदोई के रूप में हुई। आरोपी की उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है।

24 घंटे में जीआरपी ने किया खुलासा

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक ब्राउन रंग का बैग बरामद किया जिसमें चोरी गया एप्पल कंपनी का मैकबुक एयर लैपटॉप, चार्जर, एमआई का पावर बैंक, वायरलेस माउस, नेवी ब्लू जैकेट और एक पर्स मिला। पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस, मेट्रो कार्ड और पीएनबी डेबिट कार्ड भी मौजूद थे।

बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।यह सामान वादी प्रदुमन पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी जलालपुर ढिडार, थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद का था, जिनका बैग 29 अक्टूबर 2025 को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15127) में यात्रा के दौरान हरदोई स्टेशन पर चोरी हो गया था। मामले में जीआरपी हरदोई ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के कीमती सामान और नगदी की चोरी करता था।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!