TRENDING TAGS :
SP की कार्यवाही के बाद भी संतुष्ट नहीं ग्रामीण, शाहजहांपुर-हरदोई राज्यमार्ग पर शव रख किया प्रदर्शन
Hardoi News: पुलिस कस्टडी में हुई रवि राजपूत की मौत के बाद लगातार पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Hardoi News
Hardoi News: जनपद के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की हिरासत में हुई युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि इस मामले में स्वयं पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार से वार्ता कर तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर विवेचक उप निरीक्षक वरुण शुक्ला समेत कई पुलिस कर्मियों पर अभियोग पंजीकृत कराया था साथ ही विवेचन वरुण शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया था लेकिन सोमवार को एक बार फिर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया।
भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर शाहाबाद कोतवाली पहुंच गए और थाने का घेराव कर लिया। जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। कई स्थानों से पुलिस फोर्स को बुलाकर कोतवाली के बाहर लगा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह एसडीएम शाहाबाद मौके पर पहुंचे लेकिन हालात लगातार पर बेकाबू होते जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की जा रही है। ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते शाहजहांपुर हरदोई राजमार्ग पर काफी लंबा जाम लग गया है।
ब्लॉक प्रमुख व प्रधान ग्रामीणों को समझाने पहुंचे
पुलिस कस्टडी में हुई रवि राजपूत की मौत के बाद लगातार पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था लेकिन परिजन ग्रामीणों के साथ शव को शाहजहांपुर हरदोई राजमार्ग पर स्थित शाहबाद कोतवाली लेकर पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। भारी संख्या में ग्रामीण शाहाबाद कोतवाली के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने थाने के अंदर शव को ले जाने का प्रयास किया।
हालांकि थाने के गेट पर मौजूद एसडीम शाहाबाद और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने प्रदर्शनकारियों को थाने के अंदर शव ले जाने से मना किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की होती हुई भी नजर आई। जानकारी के मुताबिक बवाल बढ़ता देख शाहाबाद के ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा और टोडरपुर प्रधान श्यामू त्रिवेदी शाहाबाद कोतवाली पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल शाहाबाद में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!