TRENDING TAGS :
Chandauli News: शव का होता रहा सौदा और पुलिस बनी रही मूकदर्शक, जानिए क्या है मामला
Chandauli News: पुलिस ने अपना गला बचाते हुए अज्ञात के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर दिया है, जबकि परिजनों ने सेल टैक्स विभाग के शब के ड्राइवर द्वारा घर से बुलाकर कर डिप्टी कमिश्नर डीपी सिंह के साथ चेकिंग के दौरान घटना का आरोप लगाया है।
शव का होता रहा सौदा और पुलिस बनी रही मूकदर्शक (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के खेदाई नारायणपुर गांव के निवासी शैलेश मिश्रा की मौत के बाद सेल टैक्स के अधिकारी मामले को मैनेज करने के लिए अपने गुर्गों को पोस्टमार्टम हाउस पर भेज कर खुलेआम पैसों की गड्डी से शव का सौदा होता रहा ।पोस्टमार्टम कराने गई पुलिस भी इस खेल का हिस्सा बनकर मूक दर्शन बनी रही। पुलिस ने अपना गला बचाते हुए अज्ञात के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर दिया है, जबकि परिजनों ने सेल टैक्स विभाग के शब के ड्राइवर द्वारा घर से बुलाकर कर डिप्टी कमिश्नर डीपी सिंह के साथ चेकिंग के दौरान घटना का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि सैयदराजा के खेदाई नारायण पुर गांव के शैलेश मिश्रा के मौत के बाद मामले को रफ़ा दफा करने के लिए जहां सैयदराजा पुलिस पर भी आरोप लगता रहा वही सेल टैक्स के अधिकारी के गुर्गे भी शव का सौदा करने के लिए परिजनों पर लगातार दबाव बनाते रहे।
गड्डी परिजनों के हाथों दे कर समझौते का दबाव बनाया
किस तरह 500 की नोट की गड्डी परिजनों के हाथों दे कर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।अंत में गरीब मृतक का पिता टूट गया और मामले को रफा दफा करने के लिए हामी भर दिया। 50 हजार की गड्डी लेकर मृतक का पिता अपने जवान पुत्र का शव अंत्येष्टि के लिए चल दिया। हालांकि मौखिक रूप से मृतक के तीनों पुत्रीयो के नाम से तीन तीन लाख रुपए जमा कराने की बात कही गई है, लेकिन सब मौखिक ही है और साहब के गुर्गे द्वारा उस पर सहमति दी गई है। जबकि परिजनों का आरोप है कि लगभग 15 वर्षों से सेल टैक्स विभाग द्वारा उसे रात को बुलाकर चेकिंग में सहयोग लिया जाता था यही नहीं पोस्टमार्टम हाउस पर दबाव बनाने के लिए जुटे गुर्गों ने भी यह साबित कर दिया कि रात के अंधेरे में किस तरह गाड़ियों से अवैध वसूली का खेल खेला जाता है,उसका बानगी गरीब परिवार पर विभाग और साहब का नाम नहीं लेने और मुकदमा दर्ज नहीं कराने के लिए दबाव बनाते हुए देखा गया ।
हालांकि इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अगर जांच के दौरान परिजन जो भी बयान देंगे उन लोगों को घटना में शामिल करके नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!