×

Hardoi News: टीन शेड से टपकता पानी खोल रहा ‘अमृत भारत’ की पोल, पुरानी टीन शेड से चला दिया जिम्मेदारों ने काम

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगभग 30 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य चल रहा है।

Pulkit Sharma
Published on: 13 July 2025 2:09 PM IST (Updated on: 13 July 2025 4:19 PM IST)
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कर कराया जा रहा है। रेल अधिकारियों की देखरेख में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह लगातार निरीक्षण भी करते रहते हैं। हरदोई रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते खामियां लगातार सामने आ रही हैं।बारिश के दौरान प्लेटफार्म संख्या 3 पर टीम से टपकता पानी अमृत भारत स्टेशन योजना में हुए कार्य की पोल खोल रहा है।

यह हाल तब है जब डीआरएम राजकुमार सिंह महीने में दो से तीन बार हरदोई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं। डीआरएम को भी निरीक्षण में खामिया नजर नहीं आती है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म संख्या तीन पर रेल अधिकारियों ने लगभग एक वर्ष तक निर्माण का कार्य किया लेकिन उसके बाद भी प्लेटफार्म पर लगी टीम से टपक रहा पानी रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है।स्टेशन पर विकास के नाम पर चल रहे खेल को टीन से टपकता पानी उजागर कर रहा है।

30 करोड़ से होना है स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य

हरदोई रेलवे स्टेशन पर लगभग 30 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान नई बिल्डिंग का निर्माण तो होना ही है साथ ही प्लेटफॉर्म ऊंचा किया जाने व प्लेटफॉर्म पर यात्रियों से संबंधित मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना भी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म संख्या दो व तीन को ऊंचा किया गया साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना में प्लेटफार्म पर बेंच, वाटर कूलर, टीन शेड आदि की पर्याप्त व्यवस्था भी की जानी है लेकिन जिम्मेदारों ने करोड़ों की लागत से बन रहे अमृत भारत स्टेशन योजना में प्लेटफार्म संख्या तीन पर निर्माण कार्य तो लगभग पूरा कर दिया है लेकिन प्लेटफार्म पर लगी पुरानी टीन शेड को नहीं बदला है।

पुरानी टीन शेड से बारिश में पानी की बूंदे टपकती नजर आती हैं। बारिश में जहां रेल यात्री पानी से बचने के लिए टीन शेड का सहारा लेता है वही टीन शेड से टपकता पानी यात्रियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। रेल यात्रियों का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन योजना में इस तरह का विकास सिर्फ हरदोई रेलवे स्टेशन पर ही संभव है।

रेल यात्रियों ने कहा कि आखिरकार मंडल से आने वाले अधिकारियों को यह समस्या नजर क्यों नहीं आती है साथ ही अमृत स्टेशन योजना में हुए निर्माण कार्य में पुरानी टीन शेड को जिम्मेदारों ने क्यों नहीं बदला और पुरानी टीन को अब तक न बदलने पर हरदोई रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और मंडल के रेल अधिकारियों ने संज्ञान क्यों नहीं लिया। रेल यात्रियों ने कहा कि हरदोई में चल रहे निर्माण कार्य में अधिकारियों इतनी अनदेखी क्यों कर रहे है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story