Hardoi News: बदमाशों ने युवक के मारी गोली, गर्दन पर गोली लगने के बाद भी बाइक चलाकर पहुंचा पेट्रोल पम्प,सीसीटीवी में कैद हुआ घायल युवक का करनामा, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: मौके पर पहुंचे युवक के साथियों और पुलिस में युवक को घायल अवस्था में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

Pulkit Sharma
Published on: 29 July 2025 11:10 AM IST
Hardoi News: बदमाशों ने युवक के मारी गोली, गर्दन पर गोली लगने के बाद भी बाइक चलाकर पहुंचा पेट्रोल पम्प,सीसीटीवी में कैद हुआ घायल युवक का करनामा, जाँच में जुटी पुलिस
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के करीबी युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार मार दी है।गोली लगने के बाद भी युवक मोटरसाइकिल पर चलता रहा और नजदीकी एक पेट्रोल पंप पर जाकर उसने पूरी घटना की जानकारी पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ अपने साथियों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे युवक के साथियों और पुलिस में युवक को घायल अवस्था में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

गोली लगने के बाद भी बाइक चलाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें गर्दन में गोली लगने के बावजूद भी युवक गिरा नहीं और हिम्मत का परिचय देते हुए बाइक चलाकर अपनी जान बचाई है। पुलिस ने प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया है और आरोपी बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल लखनऊ ट्रामा सेंटर में युवक की हालत स्थिर बनी हुई है।

खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित

घटना मल्लावा कोतवाली क्षेत्र की है जहां मल्लावां नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ़ शानू को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी है।गोली शानू के गर्दन में लगी। गोली लगने के बाद घायल हुआ शानू बाइक चलाता रहा। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल गोली लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस द्वारा मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी गठित की गई है।मौके पर फोरेंसिक टीम को भी भेजा गया है जिसने साक्ष्य जुटाए है।पुलिस टीम लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!