Hathras News: कार की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन की मौत, एक घायल

Hathras News: कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव गुरसौटी के निकट हुआ दर्दनाक हादसा, आगरा के खंदौली से बाइक पर सवार हो सादाबाद आ रहे थे तीनों

G Singh
Published on: 28 May 2025 8:39 PM IST
Hathras News
X

Hathras News (Social Media)

Hathras News: सादाबाद थाना क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ रोड पर गांव गुरसौटी के निकट बुधवार की दोपहर को कार ने बाइक सवार भाई सहित तीन को टक्कर मार दी। यहां पर हुए हादसे में बाइक सवार बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठी एक युवती व बाइक चालक भाई घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं घायल युवती व मृतका के भाई को परिवार के लोग उपचार के लिए आगरा ले गए। बहन की मौत से परिवार में मातम छा गया।

जनपद आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव लहलर की रहने वाली 25 वर्षीय शिवानी पचौरी पुत्री निकोस पचौरी की हसनपुर निवासी दोस्त कामिनी की अगले माह शादी है। दोस्ती की शादी के लिए ज्वैलरी बुक करने के लिए शिवानी को उसके साथ सादाबाद आना था। बुधवार की दोपहर को 25 वर्षीय शिवानी अपने 18 वर्षीय भाई मयंक पचौरी उर्फ कान्हा को साथ लेकर अपनी दोस्त के कामिनी के साथ सादाबाद में ज्वैलरी बुक करने आ रही थी। इसी दौरान सादाबाद पहुंचने से पहले ही रास्ते में आगरा अलीगढ़ रोड पर गांव गुरसौटी के निकट एक कार ने बाइक सवार भाई बहन व उनकी दोस्त को टक्कर मार दी। जिससे कान्हा उर्फ मयंक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हुई शिवानी व कामिनी को उपचार के लिए आगरा ले जाया गया, लेकिन रास्ते में शिवानी की भी मौत हो गई। कामिनी का उपचार आगरा के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एक ही परिवार में दो मौतों से कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार व गांव के लोगों की भीड़ लग गई।

1 / 3
Your Score0/ 3
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!