Hathras News: मकान की नींव खुदाई में गिरी दीवार, दो मजदूर दबे

Hathras News: कोतवाली सदर इलाके के सर्कुलर रोड मोहल्ला तबेला हुआ हादसा,बेसमेंट खुदाई के दौरान दीवार

G Singh
Published on: 29 Aug 2025 12:55 PM IST (Updated on: 29 Aug 2025 1:54 PM IST)
Hathras News: मकान की नींव खुदाई में गिरी दीवार, दो मजदूर दबे
X

Hathras Accident News

Hathras News: हाथरसl शहर के सर्कुलर रोड स्थित सेठ जी के तबेला में बेसमेंट के निर्माण के लिए खोदी जा रही नींव के मलबे में दो मजदूर दब गएl हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गईl एक मजदूर को मालबे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गयाl वहीं दूसरे मजदूर को मलबे से निकलने का प्रयास पुलिस व स्थानीय लोग कर रहे हैंl करीब डेढ़ घंटे से फंसे मजदूर को अभी तक मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सकता हैl सूचना के बाद एसडीएम सदर व शहर कोतवाल भी मौके पर पहुंच गएl एक मजदूर का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैl

कोतवाली सदर इलाके के सर्कुलर रोड सेठ जी का तबेला निवासी बर्तन कारोबारी दाऊ दयाल वर्मा पुत्र प्रेमचंद वर्मा अपने घर के सामने ही एक बेसमेंट का निर्माण कर रहे हैंl बेसमेंट निर्माण के लिए एक साइड की नींव की खुदाई दो मजदूर कुलदीप पुत्र रघुनंदन निवासी नबीपुर और नसिर पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी सासनी कर रहे थेl इसी दौरान मिट्टी की ढ़ाह खिसल गई और उसके मलबे में दोनों मजदूर दब गएl यह देख मौके पर अफरा तफरी मच गईl

स्थानीय लोग दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकलने में जुट गएl लोगों ने नासिर को तो कुछ ही देर में मलबे से बाहर निकाल लिया, लेकिन कुलदीप के ऊपर मिट्टी अधिक होने के कारण उसे अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है, हालांकि मिट्टी हटाने के बाद कुलदीप के ऊपर वाले शरीर के हिस्से को बाहर निकाला जा चुका हैl वह बोल भी रहा हैl हास्य की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह और शहर कोतवाल गिरीश चंद्र गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गएl सभी मजदूर को मलबे से बाहर निकलने में जुटे हुए हैंl

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!