Hathras News: उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे 105 किलो गांजा, घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोचा

Hathras News: पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। कार सवार बदमाश उड़ीसा से लाए गए गांजे को राजस्थान लेकर जा रहे थे।

G Singh
Published on: 25 July 2025 9:46 PM IST
Hathras News: उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे 105 किलो गांजा, घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोचा
X

उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे 105 किलो गांजा  (photo:  social media )

Hathras News: सादाबाद पुलिस की सूचना पर मुरसान के सादाबाद रोड स्थित गांव नगला बाबू के निकट मुरसान पुलिस ने घेराबंदी कर एक स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से पुलिस ने 105 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। कार सवार बदमाश उड़ीसा से लाए गए गांजे को राजस्थान लेकर जा रहे थे।

मुरसान थानाध्यक्ष ममता सिंह शांति व्यवस्था को लेकर संदिग्ध व्यक्ति व गश्त में कस्बा मुरसान में घूम रही थीं। जैसे ही वह सादाबाद चौराहा पर पहुंचीं, तभी दोपहर करीब 2:19 बजे थानाध्यक्ष सादाबाद योगेश कुमार ने फोन पर थानाध्यक्ष मुरसान को सूचना दी कि एसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार व अवनीश कुमार थाना सादाबाद एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा कर रहे हैं। वे लोग सादाबाद की तरफ से मुरसान की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही मुरसान थाना पुलिस सक्रिय हो गई। सूचना में यह भी बताया गया कि गाड़ी में कोई संदिग्ध वस्तु मिल सकती है।

इसके बाद मुरसान पुलिस पटा चौराहे की ओर सादाबाद रोड पर गाड़ी की तलाश में निकल पड़ी। जैसे ही पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान के सामने पहुंची तो सामने से आती हुई काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई दी। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाशों ने पुलिस को चकमा देते हुए गाड़ी सीएचसी मुरसान के सामने से ब्लॉक रोड को जोड़ने वाले रास्ते पर मोड़ दी। गाड़ी को भागता देखकर मुरसान थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ गाड़ी का पीछा करने लगीं। पीछा करते-करते पुलिस ने नगला बाबू आरओ प्लांट के पास खुद को घिरता देख बदमाशों को गाड़ी मौके पर छोड़कर भागने का प्रयास करते हुए दबोच लिया। इसी दौरान पीछा करते हुए सादाबाद थानाध्यक्ष योगेश कुमार भी आ गए।

उड़ीसा से राजस्थान लेकर जा रहे थे गांजा

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से स्कॉर्पियो गाड़ी भगाने का कारण पूछा तो तीनों अभियुक्तों ने बताया कि गाड़ी में गांजा भरा है, जिसे उड़ीसा से राजस्थान ले जा रहे थे। इसकी भनक पुलिस वालों को लग गई थी और पकड़े जाने के डर से वे भाग रहे थे। इस मौके पर सीओ सादाबाद अमित कुमार पाठक भी पहुंच गए।

इनको किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिनेश छौंकर (पुत्र तेजवीर, निवासी गांव सुदामा गोरई थाना इगलास अलीगढ़), नाहर सिंह उर्फ निक्की (पुत्र गुड्डू मीना, निवासी गांव हर्रवा थाना अरावली बिहार, जिला अलवर, राजस्थान) और सूरज चौधरी (पुत्र पतिराम सिंह, निवासी गुवरारी थाना मुरसान) के नाम शामिल हैं।

3500 रुपये में आगरा से भाड़े पर ली गई थी स्कॉर्पियो

सुनील (पुत्र राम नाथ, ट्रांसपोर्ट नगर आगरा) ने बताया कि उसका साथी स्पर्श सिंह कारगिल पेट्रोल पंप के पास कार किराए पर देने का काम करता है। यह स्कॉर्पियो गाड़ी 3500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से दो दिन के लिए ली गई थी, लेकिन गाड़ी को दो दिन बीतने के बाद भी वापस नहीं किया गया। गाड़ी में लगे जीपीएस को बंद कर दिया गया था और गाड़ी को कटवा देने की धमकी दी गई थी।

सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि पकड़े गए स्कॉर्पियो सवार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी। मुरसान पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। अब गांजे के स्रोत और वितरण नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!