TRENDING TAGS :
Lucknow News: आबकारी और पुलिस की छापेमारी! पकड़ी गई अवैध शराब की बड़ी खेप
Lucknow News: छापेमारी में 162 पेटी विदेशी शराब और 7776 टेट्रा पैक बरामद हुई है । राजस्थान की गाड़ी पर यूपी की फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे तस्करी
IN Raid Big Consignment Got Caught By Excise Department And Pgi Police
Lucknow News: अवैध शराब की बिक्रि और तस्करी को रोकने के लिए इन दिनों आबकारी विभाग ऐक्शन मोड में है। इस कड़ी में विभाग के क्षेत्र 3 के आबकारी निरीक्षक राम श्याम त्रिपाठी और पीजीआई पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी अवैध शराब की बड़ी खेप हाथ लगी है।
162 पेटी और 7 हजार से ज्यादा टेट्रा पैक बरामद
कमिशनरेट लखनऊ अंतर्गत किसान पथ उतरेटिया अंडरपास के पास पिकअप वाहन संख्या UP 80HR 5336 में अवैध रूप से ले जाई जा रही 162 पेटी कुल 7776 टेट्रा पैक राजस्थान की गाड़ी से विदेशी मदिरा ब्रांड रॉयल क्लासिक व्हिस्की बरामद की गई।
कैरेट के आड़ में छुपाया गया
मदिरा को समान ढोने वाले कैरेट की आड़ में काली पन्नी से पूरे वाहन को ढक कर ऐसे छुपाया गया था, जिसे देखकर मदिरा का अंदाजा लगाया जाना कठिन था। अभियुक्तों द्वारा वाहन पर उत्तर प्रदेश का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी की जा रही थी। जिससे उन पर शक न किया जाए जबकि वाहन मूल रूप से राजस्थान की है और इसका वास्तविक नंबर RJ47GA2782 है। जांच में पता चला की वाहन चालक सोनू बागरिया पुत्र कालूराम व सहायक कंडक्टर सीताराम बागरिया पुत्र मोरू निवासी जयपुर के निवासी हैं। मामले में दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे थाना पीजीआई में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कार्यवाही में कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 समेंत पुलिस उप निरीक्षक दिनकर वर्मा, उप निरीक्षक धीरेन्द्र वर्मा , उप निरीक्षक रवि यादव मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!