×

लखनऊ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 15 सालों की अवैध शराब एक झटके में तबाह, हजारों बोतलों को किया जमींदोज

Lucknow News: लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 15 वर्षों से जमा अवैध शराब को कोर्ट के आदेश पर नष्ट किया। करीब 10,000 बोतलें और 1,000 लीटर कच्ची शराब को जेसीबी से गड्ढा खोदकर जमींदोज किया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब माफियाओं पर लगाम कसने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 July 2025 8:53 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow BKT Police Destroys 15 Years of Seized Illegal Liquor in Massive Operation

Lucknow News: लखनऊ के बख्शी का तालाब (BKT) थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 वर्षों से जमा करीब 10 हजार शराब की बोतलों और 1 हजार लीटर कच्ची शराब को न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया। ये शराब वर्ष 2010 से 2024 के बीच दर्ज 200 से अधिक मुकदमों से संबंधित थी। सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी और थाना प्रभारी की मौजूदगी में जेसीबी से विशाल गड्ढा खोदकर शराब को गड्ढे में डालकर जमींदोज किया गया। यह कदम क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाता है।

2010 से अब तक की बरामद शराब हुई नष्ट

बीकेटी थाना परिसर में पुलिस ने बुधवार को वर्ष 2010 से 2024 के बीच दर्ज करीब 200 मामलों से संबंधित शराब को नष्ट किया। इनमें देसी और अंग्रेजी शराब की छोटी-बड़ी लगभग 10,000 बोतलें और 1,000 लीटर कच्ची शराब शामिल थीं। इनका रखाव थाना मालगृह में किया गया था।

अदालत के आदेश पर हुआ विनष्टीकरण

यह कार्रवाई न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम, लखनऊ के आदेश पर की गई। अदालत ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि शराब को सुरक्षित और पूर्ण रूप से नष्ट किया जाए ताकि कोई उसका दुरुपयोग न कर सके।

जगह पर जेसीबी से खोदा गया विशाल गड्ढा

थाना परिसर में ही एक उपयुक्त स्थान पर जेसीबी मशीन की मदद से एक गहरा और बड़ा गड्ढा खोदा गया। इस गड्ढे में पुलिस अधिकारियों की निगरानी में एक-एक करके सभी बोतलों और प्लास्टिक पीपों को फेंका गया। शराब को पूरी तरह जमीन में समा जाने तक प्रक्रिया चली।

ACP और थाना प्रभारी रहे मौजूद

विनष्टीकरण की इस प्रक्रिया में सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी और प्रभारी निरीक्षक बीकेटी स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने पूरे अभियान की निगरानी की और सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया।

अवैध शराब कारोबारियों को कड़ा संदेश

यह कार्रवाई न सिर्फ बीते वर्षों की फाइलों को हल्का करने की दिशा में थी, बल्कि अवैध शराब के कारोबारियों को स्पष्ट संदेश भी थी कि लखनऊ पुलिस अब किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसे ऑपरेशन लगातार चलाए जाएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!