TRENDING TAGS :
Hathras News: फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर मारपीट कर की फायरिंग, मची अफरा-तफरी
Hathras News: करीब 8 बजे आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ बाइकों पर सवार होकर विनोद कटारा के घर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने गोली चलाई, जिससे विनोद कटारा बाल-बाल बचे।
फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर मारपीट कर की फायरिंग (photo: social media )
Hathras News: हाथरस में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां फर्जी तरीके से खेत दिखाने का विरोध करने पर कुछ आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही फायरिंग भी की। यह घटना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगरिया महमूदपुर जाटान में हुई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगरिया महमूदपुर जाटान निवासी विनोद कटारा पुत्र कंचनलाल कटारा का गांव में खेत है। विनोद कटारा का आरोप है कि उनको जानकारी हुई कि अंकित उपाध्याय पुत्र मोरमुकुट उपाध्याय निवासी कूपा गली सादाबाद, दिलीप कुमार उर्फ काली पुत्र जगवीर निवासी समदपुर, विष्णु चौधरी निवासी समदपुर, कृष्ण कुमार गौतम उर्फ केके पुत्र शिवदत गौतम निवासी महावतपुर सादाबाद उनके गांव के रहने वाले राधाकृष्ण कौशिक उर्फ केपी पुत्र देवस्वरुप कौशिक ने उनके खेत को दिखाकर किसी खरीददार से भाव किया था। इस बात की जानकारी होने पर इस सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ की कि तुमने हमारे खेत को फर्जी तरीके से किसी को दिखाकर सौदा किया है। इस बात पर आरोपी आक्रोशित हो गए और गाली गलौज व धमकी देते हुए चले गये।
गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी
आरोप है कि रात को करीब 8 बजे आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ बाइकों पर सवार होकर विनोद कटारा के घर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने गोली चलाई, जिससे विनोद कटारा बाल-बाल बचे। गोली घर की दीवार में जाकर लगी। हंगामा व शोर होने पर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गए। इस बात की जानकारी मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिमांशु माथुर, सीओ सादाबाद ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge