TRENDING TAGS :
Hathras News: एक तरफा प्यार में डीएम के ड्राइवर की बेटी की गोली मारकर गुलशन ने की थी हत्या
Hathras News एक तरफा प्यार में गुलशन ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की थी। घायल अभियुक्त व पुलिसकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
एक तरफा प्यार में डीएम के ड्राइवर की बेटी की गोली मार कर गुलशन ने की थी हत्या (Photo- Newstrack)
Hathras News: हाथरस। एसओजी व थाना हाथरस गेट पुलिस की डीएम के ड्राइवर की बेटी की हत्या करने वाले अभियुक्त से मुठभेड़ हो गई। जयपुर बरेली हाइवे गांव एवरनपुर के निकट हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामियां को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में ली करने से अभियुक्त घायल हो गया। वहीं गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। यहां पर पुलिस ने यह भी बताया है की मृतका की हत्या में उसकी भाभी का कोई हाथ नहीं है। एक तरफा प्यार में गुलशन ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की थी। घायल अभियुक्त व पुलिसकर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। एसपी, एएसपी व सीओ ने मुठभेड़ वाले स्थान पर पहुंच पूरी जानकारी ली। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी गई रिवावाल्वर पर भी बरामद की है।
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ था दर्ज
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तहसील सदर परिसर निवासी डीएम के ड्राइवर राकेश कुमार शर्मा पुत्र टोडीराम शर्मा की बेटी कल्पिता शर्मा की 14 जून 2025 की देर शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका की भाभी व उसके परिचित गुलशन सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले के खुलासे को लेकर एसपी ने पांच टीमों का गठन किया था। विवेचना के क्रम में टीमों द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है।
नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। 15 जून को गठित टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त ग्राउंड, टेक्निकल इंटेलीजेंस व प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से घटना कारित करने वाले अभियुक्त नवीन पुत्र सुजान को दयानतपुर नहर पुल से बाईपास की ओर से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान व विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त अभिषेक पुत्र सूरजपाल व भारत पुत्र सुरेशचन्द्र का नाम प्रकाश में आया था। 20 जून 2025 को थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड के दौरान अभियोग मेंअभियुक्त गिरफ्तार किया गया था।
युवती की हत्या का मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ लुक्का फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। गुरुवार की शाम को एसओजी व थाना हाथरस गेट पुलिस की एक लाख रुपये ने इनामी अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का से नयाबास अहबरनपुर रोड की तरफ मुठभेड हो गई। जिसमें आरक्षी प्रिन्स घायल हो गया। पुलिस मुठभेड के दौरान पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का पुत्र ऋषि शर्मा निवासी सादाबाद पब्लिक स्कूल वाली सलेमपुर रोड थाना सादाबाद दोनो पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरक्षी प्रिन्स व घायल अभियुक्त गुलशन को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
अभियुक्त गुलशन के कब्जे से एक लाईसेंसी रिवाल्वर, जिंदा व खोखा कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त गुलशन उर्फ लुक्का के कब्जे से जो रिवॉल्वर बरामद हुई है। वह उसने वर्ष 2023 में मृतका के पिता राकेश कुमार शर्मा की लाइसेंसी रिवॉल्वर उनके घर से चोरी की थी।
एक रफा प्यार का था मामला
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह मृतका से एक तरफा प्यार करता था। उसे काफी दिनों से पीछा कर परेशान कर रहा था। उसकी की शादी तय होने से वह बौखला गया और उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की हत्या में उसकी भाभी का कोई हाथ होने की बात कही जा रही है। मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी चिरंजीवी नाथ सिंह ने पुलिस टीम का उत्साह वर्धन किया।
-मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचा, दोनों पैरों में लगी गोली
- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर बरेली हाईवे पर गांव एवरनपुर के निकट पुलिस की अभियुक्त से हुई मुठभेड़
- मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगने से अभियुक्त हुआ घायल
- घायल को पुलिस ने उपचार के लिए पहुंचा जिला अस्पताल, मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी व सीओ
----
वर्जन-
अभियुक्त गुलशन द्वारा मृतका को एक तरफा प्यार में गोली मारी गई थी। यह बात अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताई है। युवती की हत्या में उसकी भाभी का कोई रोल नहीं है और अधिक जानकारी के लिए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
चिरंजीव नाथ सिंह एसपी हाथरस।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge