TRENDING TAGS :
Hathras News: रोडवेज बस से बाइक टकराने के बाद लगी भीषण आग, बाइक सवार की मौत; यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
Hathras News: सासनी क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित हनुमान चौकी के निकट बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और रोडवेज बस में भीषण आग लग गई।
Hathras News (Social Media image)
Hathras News: सासनी क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित हनुमान चौकी के निकट बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और रोडवेज बस में भीषण आग लग गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिन्होंने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड में आग पर काबू पाया।
बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे कोतवाली सासनी क्षेत्र के हनुमान चौकी के पास, फाउंड्री नगर डिपो की एक रोडवेज बस से सादाबाद के गांव बहादुरपुर भूप निवासी 30 वर्षीय हरेंद्र की बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बस में अचानक लगी आग
बाइक टकराते ही रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग देखकर बस में सवार यात्रियों के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी रोडवेज बस आग का गोला बन गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गांव सठिया में छाया मातम
युवक हरेंद्र की मौत की जानकारी मिलते ही उसके गांव सठिया में मातम छा गया। परिवार के लोगों के होश उड़ गए और वे हादसे की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


