TRENDING TAGS :
Hathras News: जिले में 15 जगहों पर 255 पुलिस कर्मियों की निगरानी में होगा रावण दहन
Hathras News: जिले के संवेदनशील इलाकों में होने वाले देवी जागरण के कार्यक्रमों को लेकर भी ऐसे मोहल्लों में पुलिस तैनात की गई है।
जिले में 15 जगहों पर 255 पुलिस कर्मियों की निगरानी में होगा रावण दहन (photo: social media )
Hathras News: जिलेभर में गुरुवार को होने वाले रावण दहन व दशहरा मेले को लेकर पुलिस काफी सतर्क हो गई है। इसे लेकर जिले के 15 स्थानों पर होने वाले रावण दहन के मेलों की सुरक्षा व्यवस्था करीब 255 पुलिसकर्मियों के जिम्मे सौंपी गई है। इसके अलावा अन्य पुलिस बल भी आवश्यकता अनुसार लगाया जाएगा। वहीं, जिले के संवेदनशील इलाकों में होने वाले देवी जागरण के कार्यक्रमों को लेकर भी ऐसे मोहल्लों में पुलिस तैनात की गई है।
गुरुवार यानी आज जिलेभर में रावण दहन व दशहरा मेले के आयोजन होंगे। दशहरा पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। जनपद के 15 स्थानों पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था में 255 से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 17 इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर, 8 महिला एसआई, 45 महिला पुलिसकर्मी व 150 पुरुष कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है। हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक मैदान में होने वाले रावण दहन मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 255 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा शहर के संवेदनशील इलाकों में रात को होने वाले देवी जागरण कार्यक्रमों में भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
यहां होंगे इतने रावण दहन
• सिकंदराराऊ में 5 स्थानों पर
• थाना हाथरस जंक्शन में 4 स्थानों पर
• थाना हसायन में 1 स्थान पर
• थाना सासनी में 2 स्थानों पर
• थाना कोतवाली सदर में 1 स्थान पर
• थाना सादाबाद में 1 स्थान पर
• थाना सहपऊ में 1 स्थान पर
चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी ने बताया कि जनपद में रावण दहन के कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद से कुल 255 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 17 इंस्पेक्टर, 30 सब इंस्पेक्टर पुरुष, 8 सब इंस्पेक्टर महिला, 200 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है। संदिग्ध लोगों पर पुलिसकर्मी पूरी नजर रखेंगे। कार्यक्रम को जो भी व्यक्ति बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



