TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में 30 असलहाधारियों पर पुलिस की सख्ती, लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू, अपराधियों में हड़कंप
Chandauli News:चंदौली में 30 आपराधिक शस्त्रधारकों पर पुलिस की सख्ती, लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति DM को भेजी गई। हत्या, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट जैसे गंभीर मामलों में दर्ज हैं केस।
Chandauli News: चंदौली चंदौली जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिलेभर में 30 शस्त्र लाइसेंस धारकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इन सभी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके आधार पर इनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।
जिले के सभी प्रमुख थाना क्षेत्रों सदर, सैयदराजा, मुगलसराय, धीना, नौगढ़, धानापुर और चकरघट्टा से चिन्हित इन 30 लाइसेंस धारकों में अधिकांश के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, धोखाधड़ी, मारपीट, बलवा, एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और महामारी अधिनियम जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।
किस थाने से कितने नाम आए निशाने पर:
सदर थाना: 1
सैयदराजा: 7
मुगलसराय: 7
धीना: 4
धानापुर: 3
नौगढ़: 6
चकरघट्टा: 2
इनमें से कई आरोपियों के खिलाफ एक से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार कुछ अपराधी गैंगस्टर और गुंडा एक्ट जैसे विशेष अधिनियमों में भी लिप्त पाए गए हैं।
इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य असामाजिक तत्वों द्वारा शस्त्रों का दुरुपयोग रोकना और समाज में भय का माहौल समाप्त करना है। पुलिस के इस कदम से आपराधिक प्रवृत्ति के असलहाधारियों में खलबली मच गई है।
पुलिस विभाग ने साफ संकेत दिया है कि अब केवल शस्त्र रखना ही पर्याप्त नहीं, यदि धारक आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही तत्काल की जाएगी।
कानून का संदेश साफ है — कानून से ऊपर कोई नहीं
इस पूरी कार्रवाई की निगरानी जिलाधिकारी चंदौली द्वारा की जाएगी, जिनके अनुमोदन के बाद शस्त्र लाइसेंस रद्द होंगे। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा संदेश है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!