TRENDING TAGS :
Chandauli News: 21 साल बाद चढ़ा कानून का शिकंजा: दहेज उत्पीड़न मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
Chandauli News: यह गिरफ्तारी चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के विशेष अभियान का नतीजा है, जिसका उद्देश्य लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों और वारंटियों को कानून के कटघरे में लाना है।
21 साल बाद चढ़ा कानून का शिकंजा (photo: social media )
Chandauli News: धीना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक 21 साल पुराने मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। न्याय से लगातार मुंह मोड़ रहे दो वारंटियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के विशेष अभियान का नतीजा है, जिसका उद्देश्य लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों और वारंटियों को कानून के कटघरे में लाना है। यह मामला 2004 का है और इसमें दो दशक से न्याय की बाट जोही जा रही थी।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला धीना थाना क्षेत्र का है, जिसे मु0अ0सं0 16/2004 के तहत आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 498ए और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत दर्ज किया गया था. अब्दुल इरशाद पुत्र अब्दुल खां और नसरीन बेगम पत्नी अब्दुल एजाज खां, दोनों निवासी ग्राम जलालपुर, थाना कंदवा, चंदौली, इस मामले में आरोपी थे।इन पर दहेज उत्पीड़न और संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे. न्यायालय सीजे (जेडी) एफसीटी द्वितीय चंदौली द्वारा इनके खिलाफ लगातार वारंट जारी किए जा रहे थे, लेकिन ये न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशों पर, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में धीना पुलिस स्टेशन ने यह कार्रवाई की. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कंदवा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह की मदद से इन वारंटियों को उनके घर ग्राम जलालपुर से आज, 26 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10:20 बजे गिरफ्तार किया। लगातार न्यायालय से अनुपस्थित रहने के कारण इनके खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा आदेश भी जारी किया गया था।
न्याय की दिशा में एक और कदम
चंदौली पुलिस का यह कदम उन मामलों में न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो दशकों से लंबित हैं। इन दोनों वारंटियों को अब माननीय न्यायालय सीजे (जेडी) एफसीटी द्वितीय चंदौली के समक्ष पेश किया जाएगा, जहाँ कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट संदेश गया है कि कानून से भागने वाले चाहे कितने भी साल क्यों न बीत जाएं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और एक दिन उन्हें न्याय का सामना करना ही होगा।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, कंदवा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह मय हमराह,उप निरीक्षक अमरेश मिश्रा थाना धीना,महिला कांस्टेबल वंदना गौतम थाना धीना,कांस्टेबल अमीत सिंह थाना धीना साथ रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!