×

Shravasti News: चिन्हित टॉप 10 अपराधी को सजा: न्यायालय का कड़ा फैसला

Shravasti News: महत्वपूर्ण व चिन्हित अभियोगों में अपराधियों को सजा दिलाने के लिए यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन कनविक्शन अभियान चलाया जा रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Jun 2025 5:06 PM IST
Shravasti News: चिन्हित टॉप 10 अपराधी को सजा: न्यायालय का कड़ा फैसला
X

चिन्हित टॉप 10 अपराधी को सजा  (photo: social media )

Shravasti News: जिला पुलिस ने अवैध चरस बरामद होने के अपराध में जनपद स्तर पर चिन्हित टॉप 10 अपराधी को 15 वर्ष का कठोर कारावास तथा 1,50,000/- रूपये का अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। विदित है कि महत्वपूर्ण व चिन्हित अभियोगों में अपराधियों को सजा दिलाने के लिए यूपी पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन कनविक्शन अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी मॉनीटरिंग अपर महानिदेशक गोरखपुर जोन/पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र द्वारा भी की जा रही है। इसी अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा स्वयं महत्वपूर्ण और चिन्हित अभियोगों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है और निरंतर इन महत्वपूर्ण व चिन्हित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण व अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकारों को निर्देशित भी किया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मॉनिटरिंग सेल व विशेष लोक अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन, शासकीय अधिवक्ता तथा कोर्ट पैरोकार के अथक प्रयास एवं की गई प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप आज आज जून 2025 को न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद श्रावस्ती ने थाना मल्हीपुर पर आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम मुज़म्मिल उर्फ सलीम पुत्र हनीफ़ निवासी कानीबोझी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के कब्जे से 01 किलो 150 ग्राम अवैध चरस बरामद होने के आरोप मे दोषी पाते हुए धारा उपरोक्त में 15 वर्ष का कठोर कारावास व 1,50,000/- रूप में अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद

शुक्रवार को थाना कोतवाली भिनगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी गोलू उर्फ प्रभुनाथ पुत्र बच्छराज वर्मा निवासी चकपिहानी थाना कोतवाली भिनगा के कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को थाना कोतवाली भिनगा पर आईपीसी की धारा 4/25 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इसी क्रम में पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों से अभियान चलाकर शांतिभंग करने के आरोप में कुल 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही वाहन चेकिंग के क्रम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरियर/चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की गयी, जिसके अन्तर्गत विभिन्न चेक पोस्टों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान 143 वाहनो का मोटर वाहन अधिनियम से ई-चालान कर 2,38,500 रूपया का शमन शुल्क आदा किया गया। वही पैदल गस्त में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भिनगा,इकौना के नेतृत्व में समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा कस्बा,क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पैदल गस्त कर व्यापारियों व आमजन से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story