TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: बुलन्दशहर पुलिस ने 30 दिन में 48 बदमाशों को बनाया गुण्डा, गुण्डा एक्ट में किया निरुद्ध
Bulandshahr News: एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जून 2025 में विशेष अभियान चलाकर 48 बदमाशों को गुण्डा एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: बुलन्दशहर पुलिस जनपद के अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी या तो अपराध करना छोड़ दें या बुलन्दशहर छोड़ दें, अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि जून 2025 में विशेष अभियान चलाकर 48 बदमाशों को गुण्डा एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है।
जून 2025 में गुण्डा एक्ट के तहत जिन बदमाशों पर कार्रवाई हुई, उनके नाम इस प्रकार हैं
विजय पुत्र हरीशचन्द्र, रविन्द्र पुत्र राजवीर, साजिद उर्फ भाटी पुत्र सलीम, सुमित पुत्र महेन्द्र, अमित कुमार उर्फ गौरव पुत्र सतपाल सिंह, हमजा पुत्र सलीम, असगर पुत्र नाजर, इरशाद उर्फ भोलू पुत्र शब्बीर, सलमान पुत्र हनीफ, रोहित पुत्र योगेश, वसीम उर्फ हसीम पुत्र रफीक, भोलू निवासी गद्दीवाड़ा, हेमराज पुत्र रोहतान, प्रशान्त उर्फ गिन्नी पुत्र सुदेश उर्फ बल्ली, ऋतिक उर्फ रितिक पुत्र गुड्डू उर्फ सुरजपाल, कपिल पुत्र मुनेश, सलमान पुत्र शिवगत, हर्ष पुत्र हैदर, सुमित पुत्र कृष्णपाल, बिट्टू पुत्र संजय, प्रशान्त कुमार पुत्र हरेन्द्र, यश रस्तौगी पुत्र निमित रस्तौगी, अवधेश पुत्र अनिल
सुनील कुमार पुत्र धीरज सिंह, अमित पुत्र धर्मेन्द्र, राहुल पुत्र धर्मपाल, मुरसान पुत्र हासिम, मोनिस पुत्र हासिम, हासिम पुत्र अय्याज अली फय्याज, रिंकू पुत्र जगवीर सिंह, धीरू शर्मा पुत्र सुशील, सुमित पुत्र मनोज, गुफरान पुत्र बाबू, इकबाल पुत्र उस्मान, सोनू उर्फ गुलफाम पुत्र अलीया, अलीमुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र जफरुद्दीन, नवीन पुत्र ग्यासुद्दीन, अतुल पुत्र यादराम, मनोज पुत्र पप्पू, पप्पू पुत्र रामसिंह, शाद उर्फ साद पुत्र जावे, मुरीद पुत्र नसरुद्दीन, बबलू पुत्र असगर, सुनील पुत्र जयप्रकाश, फरहान पुत्र समसुद्दीन, इकरार पुत्र बबनखां, आफाक पुत्र मसरूर, मुशाहित पुत्र माजिद।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge