Hathras News: अपने बाप से दिलवा 35 लाख रुपये, अन्यथा हम तुझे नहीं रखेंगे

Hathras News: हाथरस में विवाहिता ने पति व ससुरालियों पर 35 लाख दहेज मांगने और मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया। कोर्ट आदेश पर केस दर्ज, जांच जारी।

G Singh
Published on: 12 Sept 2025 8:51 PM IST
Husband evicts wife after dowry demand case-registered
X

अपने बाप से दिलवा 35 लाख रुपये, अन्यथा हम तुझे नहीं रखेंगे (Photo- Newstrack)

Hathras News: हाथरस। अपने बाप से दिलवा 35 लाख रुपये, अन्यथा हम तुझे नहीं रखेंगे। यह आरोप कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति व ससुराल के लोगों पर लगाया है। कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नयावास निवासी रश्मि जैन पुत्री अरविंद जैन की शादी फरवरी 2025 में सनी जैन निवासी बनियान मौहल्ला सदर बाजार अवागढ़ जिला एटा के साथ हुई थी। पिता ने खेत बेचकर बेटी की शादी में करीब 24 लाख रुपए खर्च किए थे।

आरोप है कि विवाहिता शादी के बाद ससुराल पहुंची तो पति सनी जैन, ससुर, ननद, शादी में दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में 35 लाख रुपए की मांग करने लगे। ससुराल के लोग कहते कि तू अपने बाप से हमें 35 लाख रुपए दिलवा, अन्यथा हम तुझे नहीं रखेंगे।

विवाहिता के पिता भाई और भाभी उसे बुलाने ससुराल गये तो विवाहिता ने अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी दी। जिस पर पिता ने ससुराल के लोगों को समझाया और बेटी को अपने घर बुला ले गए। कुछ दिनों बाद विवाहिता अपनी ससुराल पहुंची तो उसके साथ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते हुए भूखा प्यासा रखे का आरोप है। विवाहिता के गले में साड़ी से फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास करने का भी आरोप है।

इस बात की जानकारी होने पर विवाहिता के पिता बेटी की ससुराल पहुंचे। आरोप है कि मारपीट करते हुए विवाहिता को पहिने हुए कपड़ों में घर से धक्का मारकर निकाल दिया। इस मामले की शिकायत लेकर विवाहिता व उसके पिता पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुटी है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!