TRENDING TAGS :
Hathras News: घर में अकेली देख विवाहिता को ससुर ने दबोचा, की अश्लील हरकत, दहेज में मांग रहे 15 लाख रुपये
Hathras News: ससुर ने कमरे में लेटी विवाहिता को को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की।
घर में अकेली देख विवाहिता को ससुर ने दबोचा, की अश्लील हरकत, दहेज में मांग रहे 15 लाख रुपये (Photo- Newstrack)
Hathras News: हाथरस। घर में अकेली देख विवाहिता को ससुर ने दबोच कर अश्लील हरकत की। दहेज में 15 लाख रुपये मांग रहे हैं। यह आरोप शहर की एक कॉलोनी में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी ससुराल के लोगों पर लगाए हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कोतवाली सदर इलाके की एक कॉलोनी निवासी युवती की शादी वर्ष 2023 में कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। पिता ने अपनी सामर्थ्य से भी अधिक शादी में 18 लाख रूपये खर्च किये थे, जिसमें 8 लाख रूपये नगद एवं गृहस्थी का सारा सामान लड़के के लिए जंजीर, अंगूठी एवं अपनी बेटी के लिए जेवर कपडे दिए थे। लेकिन ससुराल पहुंचते ही पति व ससुराल के अन्य लोग अतिरिक्त दहेज में 15 लाख रुपए की मांग करते हुए ताने मारते हुए मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान व प्रताडित करने लगे। बेटी के पिता ने ससुरालियों को अपनी असमर्थता जताते हुए समझाया, लेकिन ससुराल के लोगों में कोई सुधार नहीं हुआ।
पिता ने रिश्तेदारों को ले जाकर पंचायत भी की। लेकिन उनके ऊपर कोई फर्म नहीं पड़ा। आरोप है कि ससुर विवाहिता पर गंदी नीयत रखता था। एक दिन पति घर से बाहर गये हुए थे, वह घर पर अकेली कमरे में लेटी हुई थी। आरोप है कि ससुर ने कमरे में लेटी विवाहिता को को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। ससुर पर विवाहिता के पहने हुए कपडे फाड़ने का आरोप है। आरोप है कि इस बात की जानकारी पति व सास को दी तो उल्टा के साथ मारपीट कर दी गई। गले में पड़े दुपट्टे से जान से भारने की नीयत से गला घोटने का आरोप है।
पति, सास व ननद ने धमकाते हुए कहा कि तू जब तक अपने पिता से 15 लाख रूपये नहीं लाकर देगी तब तक तेरे साथ यही व्यवहार होगा। बहाना बनाकर ससुराल के लोग विवाहिता को पिता के घर छोड़ गए। आरोप है कि पति धमकी देता हैं कि दहेज नहीं मिला तो तुझे मार कर, मैं भी मर जाऊंगा।
आरोप है कि एक दिन घर पर पति आया और आते ही उसकी गर्दन पर जान से मारने की नीयत से चाकू रख दिया। 15 लाख की मांग करते हुए काफी हंगामा किया। इसके बाद गाडी में बैठकर भाग गया। इस पूरे मामले की शिकायत लेकर विवाहिता महिला थाने पहुंची। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शिकायत के आधार पर महिला थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!