Hathras News: सोशल मीडिया दोस्त ने छात्रा से होटल में किया दुष्कर्म, अश्लील सामग्री वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे लाखों रुपये

Hathras News: एक मोहल्ले की एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर बने एक दोस्त और उसके साथी द्वारा दुष्कर्म किए जाने और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

G Singh
Report G Singh
Published on: 18 July 2025 5:44 PM IST
Hathras News: सोशल मीडिया दोस्त ने छात्रा से होटल में किया दुष्कर्म, अश्लील सामग्री वायरल करने की धमकी देकर ऐंठे लाखों रुपये
X

Hathras News: हाथरस जिले के कस्बा सासनी के एक मोहल्ले की एक युवती के साथ सोशल मीडिया पर बने एक दोस्त और उसके साथी द्वारा दुष्कर्म किए जाने और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से करीब पौने आठ लाख रुपये (7.75 लाख रुपये) भी ऐंठ लिए। इस बात की जानकारी होने पर युवती के परिजनों के होश उड़ गए। अब पुलिस अधीक्षक (एसपी) के आदेश पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीड़ित युवती ने वर्ष 2023 में शहर के एक स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की थी। आरोप है कि इसी दौरान अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के एक गाँव का रहने वाला एक युवक, जो उसकी कक्षा में पढ़ता था, सोशल मीडिया के माध्यम से उससे बातचीत करने लगा। युवक ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहाँ उसने कोल्डड्रिंक में कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए।

इसके बाद, आरोपी इन फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। वह हर तीसरे, चौथे या आठवें दिन वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को होटल में बुलाता और उसके साथ दुष्कर्म करता। आरोप है कि दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को तमंचा दिखाकर डराता और कहता कि "तेरे बाप को गोली मार दूंगा, तेरे बाप के पास बहुत पैसा है, मुझे 50 हजार रुपए लाकर दे।" डर के कारण पीड़िता ने घर से छिपाकर आरोपी को 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद तो आरोपी ने सारी हदें पार कर दीं। वह बार-बार धमकाकर पीड़िता को होटल में बुलाता और हर बार 50 हजार रुपये देने के लिए मजबूर करता। पीड़िता ने आरोपी के अत्याचार से परेशान होकर और डर के मारे विभिन्न तारीखों पर घर से छिपाकर कुल 7,75,000 रुपये उसे दे दिए।

हाल ही में, पीड़िता की छोटी बहन ने उसके मोबाइल फोन में कुछ आपत्तिजनक मैसेज देखे, जिसके बाद पीड़िता ने रोते हुए अपनी आपबीती अपनी छोटी बहन को और फिर पूरे परिवार को बताई। आरोप यह भी है कि आरोपी ने इगलास निवासी अपने एक दोस्त से भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म कराया। शुरुआती शिकायत पर स्थानीय पुलिस द्वारा कथित तौर पर कोई त्वरित कार्रवाई न किए जाने के बाद, परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई, जिसके बाद अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथी की तलाश जारी है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!