TRENDING TAGS :
Hathras News: कल्पिता को गोली मारने वाले से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हत्याभियुक्त हुआ घायल
Hathras News: पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त मुख्य अभियुक्त का बहुत ही गरीबी दोस्त है।
Hathras Police encounter (photo: social media )
Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की तहसील के गेट के पास युवती की गोली मारकर हत्या में शामिल एक अभियुक्त से पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त मुख्य अभियुक्त का बहुत ही गरीबी दोस्त है। दोनों के द्वारा तीन-चार दिन रेकी करने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तहसील कंपाउंड निवासी डीएम के ड्राइवर राकेश कुमार शर्मा की 24 वर्ष की बेटी ट्विंकल उर्फ कल्पित शर्मा को बुलेट बाइक सवार गुलशन निवासी सादाबाद और नवीन पुत्र सुजान सिंह निवासी लक्ष्मण गढ़ी थाना खैर अलीगढ़ ने गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पिता की तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ पुलिस मुख्य वक्ताओं की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रहीं थीं। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल नवीन जनपद से बाहर जाने की फिराक में नहर के पास खड़ा हुआ है।
पुलिस पर फायरिंग
सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो खुद को घिरता देख नवीन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से नवीन घायल हो गया। पुलिस ने उसे अवैध तमंचा सहित मौके से दबोच लिया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की पूछताछ में नवीन ने बताया कि शनिवार की शाम को हुई कल्पिता की हत्या में मुख्य अभियुक्त गुलशन के साथ वह भी शामिल था। पिछले करीब तीन-चार दिन से उनके द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए रैकी की गई थी। सही मौका मिलते ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
चिरंजीव नाथ सिंहा, पुलिस अधीक्षक हाथरस ने बताया कल्पिता की हत्या में शामिल एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि गुलशन के साथ बाइक पर घटना के वक्त वह भी मौजूद था। वह गुलशन का गरीबी दोस्त है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!