TRENDING TAGS :
लखनऊ के लिए राहत भरी खबर! डेंगू-चिकनगुनिया के मामलों में गिरावट: 2025 में डेंगू के मामले कम
सीएमओ लखनऊ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि जनवरी से अब तक जिला मलेरिया अधिकारी और नगर मलेरिया इकाई की टीम ने 18.36 लाख घरों का सर्वे किया।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: इस वर्ष प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में पिछले साल की तुलना में गिरावट आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एनबी सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनजागरूकता और प्रभावी सर्विलांस की वजह से इस गिरावट को देखा गया है। उन्होंने यह बताया कि जिले में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के परिणामस्वरूप, 2025 में डेंगू के मामलों में कमी आई है, और लोग अब पहले से अधिक जागरूक हो गए हैं।
सर्वेक्षण और लार्वा नियंत्रण की प्रभावी रणनीतियां
सीएमओ लखनऊ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि जनवरी से अब तक जिला मलेरिया अधिकारी और नगर मलेरिया इकाई की टीम ने 18.36 लाख घरों का सर्वे किया, जिसमें 2,833 घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया। इसके अलावा, 3.62 लाख कंटेनरों का सर्वे किया गया, जिनमें से 3,262 कंटेनरों में लार्वा पाया गया। इसके चलते कुल 360 घरों को नोटिस जारी किए गए।
उन्होंने यह बताया कि साल 2024 में डेंगू के 3,215 मामले सामने आए थे, जबकि 2025 के अब तक 568 मामले ही दर्ज किए गए हैं। चिकनगुनिया के मामलों में भी कमी आई है। 2024 में कुल 112 मामले थे, जबकि 2025 में अब तक 46 मामले ही सामने आए हैं।
स्वास्थ्य शिक्षा और जनजागरूकता की महत्वपूर्ण भूमिका
जनजागरूकता में वृद्धि को लेकर सीएमओ लखनऊ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए लगातार स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है। इस दिशा में शुक्रवार को जिला मलेरिया अधिकारी और उनकी टीम ने सरोजिनी नगर के धाबापुर गाँव में 34 घरों और 72 जलपात्रों का सर्वे किया, जहां कोई भी लार्वा नहीं पाया गया।
ग्राम प्रधान द्वारा नालियों की सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। साथ ही, कृषि विभाग की ओर से एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें लोगों को मच्छरों से बचाव के उपाय बताए गए।
मच्छरों से बचाव के उपाय
* घर के आस-पास पानी जमा न होने दें।
* पानी से भरे बर्तन व टंकियों को ढक कर रखें।
* कूलर के पानी को हर सप्ताह खाली करके साफ करें।
* वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखें।
* अनावश्यक कंटेनरों, कबाड़, टायर में पानी जमा न होने दें।
स्वयं बचाव के उपाय
* सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
* पूरी बांह के कपड़े पहनें।
* मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।
* बुखार आने पर चिकित्सक से परामर्श लें।
क्या न करें
* घर या आस-पास पानी जमा न होने दें।
* टूटे बर्तन, बोतल, पुराने टायर आदि न रखें।
* बुखार होने पर स्वयं से दवा न लें, चिकित्सक की सलाह लें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अपील
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने जनता से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास सफाई बनाए रखें और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाएं, ताकि डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में और कमी लाई जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



