Jalaun News: पढ़ाई का सपना लिए डीएम के पास पहुंचा दिव्यांग, जिलाधिकारी ने तुरंत दिलाया दाखिला

Jalaun News: दिव्यांग युवक के हौसले देखते हुए DM ने तत्काल बीएसए को बुलाकर उसका दाखिला करवा दिया।

Uzma
By Uzma
Published on: 29 Aug 2025 7:33 PM IST
Disabled youth want to study again, district collector files in school
X

दिव्यांग युवक दोबारा पढ़ाई करने की इच्छा, जिलाधिकारी ने करवाया स्कूल में दाखिला (Photo- Newstrack)

Jalaun News: जालौन आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ चुके एक दिव्यांग युवक दोबारा पढ़ाई करने की लालसा लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा। जहां जनता दरबार में युवक ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। तीन फिट के दिव्यांग युवक की कद काठी देख डीएम भी आश्चर्यचकित रह गए। और उसके हौसले को देखते हुए उन्होंने तत्काल बीएसए को मौके पर बुलाकर युवक को पठन-पाठन सामग्री देकर उसकी पढ़ाई का जिम्मा लिया।

शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे 21 वर्षीय दिव्यांग जीतू पुत्र जनक सिंह ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके माता पिता अस्वस्थ्य रहते हैं और वह चलने फिरने में भी सक्षम नहीं हैं। जिस कारण वह पढ़ाई लिखाई नहीं कर सका। वह 21 वर्ष का हो गया है। लेकिन उसकी कद काठी एक बच्चे जैसी है। हाल ही में वह स्कूल भी गया लेकिन सहपाठी उसको चिढ़ाते हैं।

आर्थिक तंगी और लोगों के व्यवहार के कारण वह पढ़ाई लिखाई नहीं कर सका। दिव्यांग युवक की बात सुन एवं उसका हौसला देखते हुए डीएम ने तत्काल बीएसए को मौके पर बुलाकर उसका दाखिला एक अच्छे स्कूल में कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने युवक को किताबें और स्कूल बैग भी दिया।

मामले को लेकर डीएम ने बताया कि युवक ने जनता दरबार मे आकर पढ़ाई की इच्छा जाहिर की है। साथ ही यह भी बताया कि उसके माता पिता बीमार रहते हैं। उन्होंने युवक का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा दिया है। साथ ही उसे किताबें और अन्य सामग्री दी गई है। युवक का स्कूल में भी दाखिला कराया जा रहा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!