TRENDING TAGS :
Jalaun News : जालौन डीएम की सख्त कार्रवाई: योजनाओं में ढिलाई पर 13 अफसरों का वेतन रोका गया
Jalaun News : जिलाधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में 13 अधिकारियों का वेतन रोका, 7 से मांगा स्पष्टीकरण
Jalaun DM Takes Action ( Image From Social Media )
Jalaun News : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई, जिसमें 15 विभागों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।समीक्षा में अपेक्षित प्रगति न मिलने और कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने 13 अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने और 7 अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि,
"शासन द्वारा आमजन के कल्याण हेतु अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। ऐसे में अधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से धरातल पर क्रियान्वित करें। जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं में किसी भी स्तर की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!