Jalaun News: जालौन गांव मे श्मशान न होने से मजबूरी में सड़क पर हुआ अंतिम संस्कार, वीडियो वायरल

Jalaun News: घटना कोंच ब्लॉक के कुदरा बुजुर्ग गांव की है। जहां बुधवार की सुबह गांव के ही 70 वर्षीय बुजुर्ग लालाराम का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के लिए परिजन गांव में उपलब्ध विकल्पों की तलाश करते रहे।

Uzma
By Uzma
Published on: 30 July 2025 2:10 PM IST
X

Jalaun News: जालौन के कोंच ब्लॉक क्षेत्र में एक बार फिर बुनियादी सुविधाओं की कमी देखने ने मिली। जहां गांव में श्मशान घाट की सुविधा न होने के कारण ग्रामीण सड़क किनारे शव का अंतिम संस्कार करने को मजबूर हो गए। जिन्होंने सड़क जाम कर बुजुर्ग व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। न्यूजट्रैक इसकी पुस्टी नही करता है।

घटना कोंच ब्लॉक के कुदरा बुजुर्ग गांव की है। जहां बुधवार की सुबह गांव के ही 70 वर्षीय बुजुर्ग लालाराम का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के लिए परिजन गांव में उपलब्ध विकल्पों की तलाश करते रहे। शव जलाने के किये गांव में निर्धारित स्थान पर पानी भरा था और गांव में कोई शमशान भी नहीं था। बरसात का मौसम होने के कारण खेतों और अन्य अस्थायी स्थानों पर चिता जलाना संभव नहीं था।

मजबूरी वश ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम करते हुए सड़क किनारे ही चिता सजाई और परंपरागत विधि से अंतिम संस्कार किया।सड़क किनारे खुले में चिता जलाई जा रही है और उसके पास भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। इस दौरान आवागमन भी बाधित हुआ, लेकिन परिजनों के पास और कोई विकल्प नहीं था। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन से श्मशान भूमि की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

वहीं मामले को लेकर वही कोच विकासखंड अधिकारी गिरवर प्रसाद वर्मा का कहना है कि गांव में शमशान घाट बनवाने के लिए जगह न होने के कारण गांव के लोगों ने एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया है। मामले की जानकारी मिली है इसको लेकर ग्राम विकास अधिकारी आकांक्षा सिंह को मौके पर भेजा है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!