Jalaun News: पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच हुआ मॉकड्रिल, अभ्यास के जरिये तैयारियों को किया गया पुख्ता

Jalaun News: बुधवार को जालौन के उरई स्तिथ राजकीय इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल अभ्यास का आयोजन डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में किया गया।

Uzma
By Uzma
Published on: 7 May 2025 2:24 PM IST
X

Jalaun News: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज देशभर में एक व्यापक मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसी क्रम मे जालौन में भी मॉकड्रिल किया गया। उरई के राजकीय इंटर कालेज में हुए मॉकड्रिल में पुलिस कर्मियों, एनसीसी कैडेट्स समेत स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें युद्ध जैसी स्थिति में लोगों को खुद की जान बचाने और दूसरों की सहायता करने को लेकर जागरूक किया गया।

बुधवार को जालौन के उरई स्तिथ राजकीय इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल अभ्यास का आयोजन डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी में किया गया। जिसमें देखा गया कैसे आगजनी की घटना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, वहां पर बिल्डिंग में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस कर्मी भी अलर्ट मोड पर रहे। इस दौरान घायल लोगों के राहत बचाव कार्य, दुश्मनों से निपटने और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का अभ्यास किया गया।

पुलिस लाइन समेत बड़े प्रतिष्ठानों में आपात सायरन भी बजाए

इसके साथ ही पुलिस लाइन समेत बड़े प्रतिष्ठानों में आपात सायरन भी बजाए गए, जिससे समय रहते लोग एलर्ट हो सकें। वही पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि जंग जैसी स्थिति में सायरन बजने पर खुद को बचाने के लिए लोग जिस जगह पर हैं, वहीं पर लेट जाये। अभ्यास के दौरान यह भी बताया गया कि अगर कोई घायल घटती है तो उसे कैसे कंधे पर बिठाकर या अन्य तरीकों से अस्पताल पहुंचाया जाए। वहीं, अगर युद्ध के दौरान विस्फोटक से आग लगती है तो कैसे आग को बुझाया जाए।

वही इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे, एडीएम संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सीओ अर्चना सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!