TRENDING TAGS :
Jalaun News: ‘पीएनबी एमएसएमई आउटरीच 2025’ कार्यक्रम चढ़ रहा परवान, युवाओं को ऋण वितरण में तेजी लाने के प्रयास तेज
Jalaun News: कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ युवाओं और नवोदित उद्यमियों तक पहुंचाया जा रहा है।
PNB MSME Outreach 2025 (photo: social media )
Jalaun News: जिले में युवाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित एमएसएमई आउटरीच 2025 कार्यक्रम तेजी से असर दिखा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ युवाओं और नवोदित उद्यमियों तक पहुंचाया जा रहा है।
शहर के बंशीधर उत्सवगृह में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा मुख्य अतिथि और पीएनबी मंडल प्रमुख राजकुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर किया गया।
युवाओं को मिल रही आर्थिक मजबूती
विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जानकारी दी कि पिछले दो माह में जिले के युवाओं को मुद्रा योजना के तहत ₹5 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित किए गए हैं। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान लगभग ₹26 करोड़ के ऋण स्वीकृति प्रमाणपत्र विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारें युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कटिबद्ध हैं, और यही वजह है कि योजनाएं अब ज़मीनी स्तर तक पहुँच रही हैं।
बैंकिंग सेवाओं का विस्तार और सुधार
कार्यक्रम में पीएनबी मंडल प्रबंधक रामकुमार ने कहा कि बैंक द्वारा संचालित सभी योजनाएं समाज के जरूरतमंद तबकों तक पहुंचाई जा रही हैं। पीएनबी उरई शाखा के कायाकल्प की योजना बनाई गई है और जल्द ही जिले में एक नई शाखा खोलने की भी तैयारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंकिंग सेवाओं को अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक मनीष राय, मुख्य प्रबंधक भारतेंदु सिंह, शाखा प्रबंधक विवेक यादव, कमलेश सरन, शोभित खरे, पुष्पराज पटेल, अनूप पटेल समेत बैंकिंग और प्रशासनिक क्षेत्र के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार अहिरवार ने किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge