TRENDING TAGS :
Jalaun News: जालौन में सर्राफा की दुकान पर दिन दहाड़े डकैती डालने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ दो गिरफ्तार
Jalaun News: 15 मई को दिन दिनदहाड़े जहां कोच कोतवाली के चंद कुआं के नजदीक खुली नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों ने ढाबा बोलकर डकैती की घटना अनजान अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी।
Jalaun News
Jalaun News: जालौन में 12 दिन पहले हुई दिनदहाड़े सराफा की दुकान पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों से फिर मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे ने पुलिस के आगे सिलेंडर कर दिया पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इसी घटना में कल तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे।
बता दे पूरा मामला 15 मई को दिन दिनदहाड़े जहां कोच कोतवाली के चंद कुआं के नजदीक खुली नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर बदमाशों ने ढाबा बोलकर डकैती की घटना अनजान अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पांच टीमों को गठन करके घटना को खोलने के काडे निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ डीआईजी झांसी भी घटनास्थल पर पहुंचकर सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन दिया था की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को बक्सा नहीं जाएगा। लगातार पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दविश दे रही थी। जिसमें कल माल को बेचने की फिराक में जा रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए थे तो वही आज दो बदमाश भागने की फिराक में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि दूसरे ने पुलिस के आगे सिलेंडर कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया दोनों बदमाशों के पास दो तमंचे वह कारतूस कुछ रुपए बरामद हुआ है वहीं एक बदमाश की पुलिस तेजी के साथ तलाशी कर रही है उसकी भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!