Jalaun News: जालौन में सड़क सुरक्षा पर डीएम की सख्ती, तीन दिन में गड्ढामुक्त होंगी सड़कें

Jalaun News: डीएम राजेश कुमार पांडेय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए — तीन दिन में सभी सड़कें गड्ढामुक्त हों, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई और जनजागरूकता अभियान चलेगा।

Uzma
By Uzma
Published on: 14 Oct 2025 6:26 PM IST
DM
X

जालौन में सड़क सुरक्षा पर डीएम की सख्ती, तीन दिन में गड्ढामुक्त होंगी सड़कें (Photo- Newstrack)

Jalaun News: जालौन सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम के सख्त तेवर देखने को मिले जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की तीन दिन में सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं। वहीं सड़क पर गलत साइट खड़े होने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यातायात नियमों को पालन करने के लिए किया जाए जागरूक

बता दें डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीएम ने एनएच-27 मार्ग पर कालपी से आटा तक बने गड्ढों को तीन दिनों के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए। साथ ही, ब्लाइंड स्पॉट क्षेत्रों में साईनेज केटआई, रंबल स्ट्रिप, थर्मोप्लास्टिक मार्किंग, ब्लींकर लाइट आदि लगाने पर बल दिया, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

उन्होंने एसडीएम व एआरटीओ को निर्देशित किया कि गलत साइड ड्राइविंग,ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइविंग,बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, तथा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने सीएमओ, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

समाजसेवियों के सहयोग से छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। साथ ही, स्कूल बसों की नियमित फिटनेस जांच, चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, कैमरे की स्थापना एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माणाधीन सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

राठ–कालपी–मदारीपुर मार्ग पर बने गड्ढों को तुरंत ठीक कराने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों के दोनों ओर उगी झाड़ियों की छटाई, अतिक्रमण हटाने, तथा दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने जैसी प्रवृत्तियों पर रोक लगाई जाए। साथ ही चौराहों पर रेडी-पटरी वाले अपने सामान पीछे रखें, यह सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना, अधिशासी अभियंता सीडी प्रथम सुनील कुमार, एआरटीओ राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!