TRENDING TAGS :
Jalaun News: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे जालौन, पम्प कैनाल परियोजना का किया भूमि पूजन
Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जल शक्ती मंत्री ने बुधवार को पहुंचे जहां के एमपी सीमा से सटे महोई गांव में उन्होंने पम्पकैनाल परियोजना का भूमि पूजन किया।
Jalaun News
Jalaun News: जालौन मे उत्तर प्रदेश के जल शक्ती मंत्री ने बुधवार को पहुंचे जहां के एमपी सीमा से सटे महोई गांव में उन्होंने पम्पकैनाल परियोजना का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पंप कैनाल के बनने से हजारों एकड़ जमीन सिंचित होगी और क्षेत्र के किसानों को भरपूर पानी मिलेगा।बतादें कि जालौन के महोइ गांव पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, बीजेपी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित समेत तमाम पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इसके बाद मंत्री ने पम्प कैनाल समेत दर्जन भर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पंप कैनाल योजना मध्यप्रदेश की सीमा से लगी हुई है और इसका लाभ हजारों किसानों को मिलेगा। इससे भीहड़ क्षेत्र में भी खुशहाली आएगी और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है। सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं माधौगढ़ विधायक और जिला अध्यक्ष ने जल शक्ति मंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि उनके प्रयासों से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है और उनकी जिंदगी में बदलाव आ रहा है और काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रहे बुंदेलखंड को राहत मिली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!