TRENDING TAGS :
Jaunpur News: रोजगार मेले के दूसरे दिन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उमड़ी प्रतिभाओं की भीड़, 300 से अधिक छात्रों ने दिखाया कौशल
Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में रोजगार मेला-2025 के दूसरे दिन 300 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इंटरव्यू में भाग लिया।
Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित रोजगार मेला-2025 का दूसरा दिन भी अवसरों की बौछार लेकर आया। शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस मेले में 300 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और प्रतिष्ठित कंपनियों के समक्ष अपने कौशल व आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।
फार्मेसी विभाग में आयोजित जॉब फेयर में पूर्वांचल के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राएं शामिल हुए। टी.डी. कॉलेज, राज कॉलेज, मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, गलगोटियास यूनिवर्सिटी, कुटीर पी.जी. कॉलेज और नागरिक डिग्री कॉलेज समेत कई संस्थानों के विद्यार्थियों ने साक्षात्कार प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कॉरपोरेट प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के हौसले, व्यक्तित्व और दक्षता की सराहना की। विश्वविद्यालय की सुव्यवस्थित व्यवस्था, अनुशासित वातावरण और उच्च स्तरीय साक्षात्कार प्रक्रिया ने न केवल कंपनियों को प्रभावित किया, बल्कि छात्रों को भी प्रेरित किया।
रोजगार मेले में भाग लेने वाले कई छात्रों ने कहा कि वे अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई भी पूर्वांचल विश्वविद्यालय से करने की इच्छा रखते हैं। छात्रों ने विश्वविद्यालय को "आदर्श शिक्षण संस्थान" की उपाधि दी।
जॉब फेयर को सफल बनाने में केंद्रीय प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार, उप समन्वयक सुशील कुमार, डॉ. नीतेश कुमार, दीप सिंह, जया शुक्ला, श्यामजी त्रिपाठी समेत पूरी टीम की अहम भूमिका रही।
विशाल मिश्रा का एसबीआई में पीओ के पद पर हुआ चयन
जौनपुर(जफराबाद)आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने से कोई भी असुविधा आड़े नहीं आ सकती। मेहनत और लगन के बल सफलता की बुलंदियों की बुलंदियां हासिल कर गांव व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कचगांव निवासी नरेंद्र प्रसाद मिश्रा के पुत्र विशाल मिश्रा( 22) वर्ष एसबीआई बैंक में पीओ के पद पर चयन हुआ है। परिजनों में खुशी का माहौल है । विशाल की यह बड़ी सफलता है।ग्रामीणों का कहना है कि विशाल ने मेहनत से पढ़ाई करके गांव व प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। विशाल मिश्रा की माध्यमिक शिक्षा प्रकाश ग्लोबल से ग्रहण किए हैं ।
विशाल कि सफलता पर पिता नरेंद्र प्रसाद व माता क्षमा मिश्रा फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाश ग्लोबल से इंटर तक की शिक्षा ग्रहण किए।इसके बाद बीएचयू से बीए व एम ए की शिक्षा ग्रहण किया । वह हमेशा से मेहनत करता है जिससे यह सफलता प्राप्त हुआ।इनके दादा स्व राधे मोहन मिश्रा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित थे।उनका प्रभाव पर बच्चों पर पढ़ रहा है। इस सफलता पर महेंद्र मिश्रा, सत्येन्द्र, सत्य प्रकाश मिश्रा, राजेश, संतोष, मनोज, सहित अन्य लोगों ने बधाई दिया
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge