TRENDING TAGS :
Jaunpur News: अवसरों की उड़ान को तैयार है पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जॉब फेयर-2025 में सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार
Jaunpur News: कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्लेसमेंट समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा, “यह केवल एक जॉब फेयर नहीं, बल्कि सपनों की सीढ़ी है, जो छात्रों को करियर की ऊँचाइयों तक पहुंचाएगी।
अवसरों की उड़ान को तैयार है पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जॉब फेयर-2025 में सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार (Photo- Social Media)
Jaunpur News: जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रोजगार के रंगमंच पर अब नए अध्याय की रचना होने जा रही है। केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 12 और 13 जून को “जॉब फेयर–2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जहां अवसर अपने पंख फैलाकर प्रतिभाओं को गले लगाने को आतुर है।
छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर
इस मेगा इवेंट में देश की प्रतिष्ठित 8 कंपनियां—ईएलजीआई, इंटेलिस्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, वी प्रोटेक्ट, क्रेडियलो, आरबीएल बैंक, एसबीआई कार्ड्स, टीमलीज एयरटेल एचडीओ इंजीनियरिंग— टीमलीज एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर एक्सक्यूटिव शामिल होंगी। यह आयोजन विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है, जहां करियर के द्वार खुलने को बेताब हैं।
कार्यक्रम की समीक्षा हेतु मंगलवार को कुलपति सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा, “पूर्वांचल विश्वविद्यालय केवल ज्ञान का मंदिर नहीं, संभावनाओं की प्रयोगशाला है, जहां हर विद्यार्थी का भविष्य तराशा जाता है। यह जॉब फेयर युवाओं के आत्मविश्वास को नया आकाश देगा।” अलंकारों की छाया में यह जॉब फेयर पूर्वांचल की धरती पर रोजगार की नई रोशनी लेकर आएगा।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा, “यह आयोजन विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है कि वह छात्रों को केवल डिग्री नहीं, दिशा भी देता है।” कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्लेसमेंट समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा, “यह केवल एक जॉब फेयर नहीं, बल्कि सपनों की सीढ़ी है, जो छात्रों को करियर की ऊँचाइयों तक पहुंचाएगी।” उप समन्वयक सुशील कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रकोष्ठ की विविध गतिविधियों को रेखांकित किया।
छात्र-छात्राओं में दिख रही है गहरी उत्सुकता
छात्र-छात्राओं में इस आयोजन को लेकर गहरी उत्सुकता है, मानो प्रयासों की पुकार अब प्राप्ति की पुकार में बदलने को है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपकुल सचिव अमृतलाल अजीत प्रताप सिंह, बबीता कुमारी, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. राजकुमार, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. नृपेंद्र सिंह, डॉ. रसिकेश, डॉ मुनींद्र सिंह, डॉ. सुजीत चौरसिया, डॉ. विवेक पांडेय डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. चंदन सिंह, समेत कई शिक्षक और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge