Jaunpur News: सरपतहां पुलिस की बड़ी कार्रवाईः यूपी 112 पर हमले के मामले में पाँच अभियुक्त गिरफ्तार

Jaunpur News: सरपतहां थाना पुलिस ने यूपी-112 के शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Nilesh Singh
Published on: 22 May 2025 1:09 PM IST
jaunpur news
X

jaunpur news

Jaunpur News: जिले के सरपतहां थाना पुलिस ने यूपी-112 के शासकीय कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

जानकारी के अनुसार, बीते 20 मई की रात लगभग 11ः03 बजे यूपी-112 को सूचना मिली कि ग्राम कोइरीपुर (थाना सरपतहां) में चंद्र कुमार नामक व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटा जा रहा है। सूचना पर पीआरवी-2327 मौके पर पहुंची, जहां कमांडर हेड कांस्टेबल बलवंत पाल और चालक होमगार्ड सुनील कुमार मौजूद थे। मौके पर मौजूद दर्जनों लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और गाली-गलौच करते हुए धक्का-मुक्की की।

शेष कुमार, अर्पित, जियालाल, आलोक उर्फ सचिन, अमित, अजय, करीना, नीरज समेत अन्य लोगों द्वारा पुलिस की टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया और मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए हेड कांस्टेबल बलवंत पाल की तहरीर पर थाना सरपतहां में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद अभियुक्तों नीरज कुमार, जियालाल, आलोक कुमार उर्फ सचिन, देवेन्द्र व करीना कृ को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 221, 132, 352 एवं 7 सीएलए एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे

प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, रितेश कुमार द्विवेदी, चन्द्रमा पाण्डेय, इश्तेयाक अहमद और हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों की संयुक्त टीम। पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!