Jaunpur News: 7 साल से बिजली का इंतजार: डड़वा गाँव की निषाद बस्ती आज भी अंधेरे में, विभागीय लापरवाही उजागर

Jaunpur News: करीब 200 परिवारों की इस बस्ती में लोग आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। न तो ट्रांसफॉर्मर लगा और न ही बिजली के तार, जिससे गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

Nilesh Singh
Published on: 21 May 2025 10:20 AM IST
Jaunpur News: 7 साल से बिजली का इंतजार: डड़वा गाँव की निषाद बस्ती आज भी अंधेरे में, विभागीय लापरवाही उजागर
X
Jaunpur News

Jaunpur News: राज्य सरकार भले ही "सभी को बिजली" देने के वादे करती हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। महराजगंज विकासखंड अंतर्गत बदलापुर तहसील के ग्राम सभा डड़वा की निषाद बस्ती इसका जीवंत उदाहरण है, जहां सात साल पहले लगे बिजली के खंभों पर आज तक तार नहीं दौड़े हैं।

लगातार अंधेरे में डूबी बस्ती

करीब 200 परिवारों की इस बस्ती में लोग आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। न तो ट्रांसफॉर्मर लगा और न ही बिजली के तार, जिससे गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने से खेती-किसानी, बच्चों की पढ़ाई, और घरेलू जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

प्रशासन निरुत्तर

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी इसकी शिकायत की, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। थक-हारकर गांववासियों ने हाल ही में बदलापुर संपूर्ण समाधान दिवस में सामूहिक प्रार्थना पत्र भी दिया है।

समाधान की उम्मीद में ग्रामीण

गांव के प्रमुख लोगों में राजाराम निषाद, राजेश निषाद, सभाजीत निषाद, रामकरन, जियालाल निषाद, माता प्रसाद, सुनील निषाद, लाल बहादुर निषाद, राजनाथ निषाद, संजय निषाद, विशेष नाथ निषाद, संजू देवी, राधिका देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, निर्मला देवी आदि ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि बस्ती में जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।अब देखना है कि क्या विभागीय तंत्र और जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की पीड़ा को सुनेंगे या यह बस्ती इसी तरह विकास की दौड़ से वंचित रहेगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!